TRENDING TAGS :
Chandauli News: पशु तस्करी के बड़े रैकेट का खुलासा: चंदौली पुलिस ने पकड़े दो आरोपी, 61 पशुओं को बचाया
Chandauli News: चंदौली जिले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने एक कंटेनर से 61 जीवित पशुओं और दो मृत पशुओं को बरामद किया है।
Chandauli News
Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने एक कंटेनर से 61 जीवित पशुओं और दो मृत पशुओं को बरामद किया है। इन पशुओं को बेहद क्रूरता के साथ एक कंटेनर में भरकर तस्करी किया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से दो चापड़ भी बरामद किए हैं। यह सफलता अपराध और अपराधियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक चंदौली द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान का परिणाम है।
अवैध तस्करी का भंडाफोड़:एनएच-2 पर पुलिस की कार्रवाई
यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-2 (NH-2) पर इलिया मोड़ के पास की है, जहां चंदौली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कंटेनर में अवैध रूप से पशुओं की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक कंटेनर (UP21AT1065) को रोका। कंटेनर की तलाशी लेने पर पुलिस भी हैरान रह गई। उसके अंदर ठूंस- ठूंसकर 20 पड़वा और 41 भैंसों को भरा गया था। इस दौरान दो भैंसों की मौत भी हो चुकी थी।
गिरफ्तार तस्करों का खुलासा
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जाकिर (40) निवासी बागपत और मोहम्मद रिहान (20) निवासी मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। पूछताछ में इन दोनों ने बताया कि वे इन पशुओं को बिहार से लेकर आ रहे थे और इन्हें उन्नाव और कानपुर के बूचड़खानों में ले जाना था। पशुओं की तस्करी के लिए वे कंटेनर का इस्तेमाल करते थे ताकि किसी को शक न हो। पुलिस ने इनके पास से दो चापड़ भी बरामद किए हैं, जिनका इस्तेमाल वे संभवतः विरोध करने पर करते थे।
कानून के शिकंजे में तस्कर
इस घटना के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। उनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के साथ-साथ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 325 और आयुध अधिनियम (Arms Act) की धारा 4/25 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने कंटेनर को भी मोटर वाहन अधिनियम (MV Act) की धारा 207 के तहत सीज कर दिया है। यह कार्रवाई पशु क्रूरता और अवैध तस्करी जैसे गंभीर अपराधों पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह, उप-निरीक्षक देवेंद्र बहादुर सिंह, उप-निरीक्षक रावेंद्र सिंह और हेड कांस्टेबल विजय गौड़ की सराहना की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!