TRENDING TAGS :
बिहार चुनाव में ले जा रहे थे अवैध शराब, पुलिस ने ट्रेन में लादने से पहले तीन को किया गिरफ्तार
Chandauli News: चंदौली की सकलडीहा पुलिस ने बिहार चुनाव में खपाने के लिए ट्रेन में लादी जा रही अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन तस्करों को 10 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया।
Chandauli News
Chandauli News: चंदौली जनपद की सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के प्रभावी रोकथाम एवं अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पीथापुर नोनार तुलसी आश्रम स्टेशन के आउटर साइड में ट्रेन पर शराब लादकर ले जाने के पहले ही गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी मिली कि तस्कर ट्रेन के माध्यम शराब चुनाव में बिहार ले जाकर ऊंचे दामो मे बेचने हेतु ले जाने वाले है कि मुखबिर खास की सूचना पर तत्परता दिखाते हुये प्रभारी निरीक्षक सकलडीहा दिलीप श्रीवास्तव ने पीथापुर नोनार तुलसी आश्रम स्टेशन के आउटर साइड पर पहुंच कोतवाली पुलिस द्वारा तीन शराब तस्करों को रविवार को तड़के गिरफ्तार किया कर लिया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सकलडीहा में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई।
तीनों तस्करों के पास से लगभग 10 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई।अवैध शराब में ओल्डमंक 24 बोतल प्रत्येक की मात्रा 750 ml ( 02 पेटी )आर एस 36 बोतल प्रत्येक की मात्रा 750 ml. ( 03 पेटी )सिग्नेचर 12 बोतल प्रत्येक की मात्रा 750 ml, ( 02 पेटी )आफ्टर डार्क ब्ल्यू 150 शीशी प्रत्येक की मात्रा 180 ml8PM गोल्ड 40 शीशी प्रत्येक की मात्रा 180ml बरामद किया।पूछताछ में अभियुक्तगणो ने बताया कि साहब बिहार में चुनाव चल रहा है जिसके कारण वहां पर अंग्रेजी शराब की ज्यादा बिक्री है। हम लोग अग्रेंजी शराब को उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानो से खरीद कर इकट्ठा करके ट्रेन में लाद कर बिहार राज्य ले जाकर ऊँचे दामो में बेचते है । इससे अच्छा खासा पैसा मिलता है । उसी से अपना जीवन यापन करते है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों में दीपक कुमार पुत्र रवीन्द्र प्रसाद यादव निवासी ग्राम टिल्हवा थाना नौबतपुर जिला पटना बिहार उम्र करीब 24 वर्ष,सुनील कुमार चौधरी पुत्र स्व0 नरेश चौधरी पता वार्ड नं0 14 कोईलवर थाना कोईलवर जिला आरा बिहार उम्रकरीब 40 वर्ष, बजरंगी कुमार पुत्र नागेन्द्र सिंह निवासी घोडटाप थाना विहिटा जिला पटना बिहार उम्र करीब 22 वर्ष शामिल है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार श्रीवास्तव ,उ0नि0 नन्दलाल मिश्र,उ0नि0 शिवशंकर यादव ,उ0नि0 कौशलेश मिश्रा हे0का0 संजय पाण्डेय का0 प्रश्विन कुमार दूबे का0 संदीप यादव शामिल रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


