TRENDING TAGS :
Chandauli News: बिहार ले जाई जा रही 70,000 की अवैध शराब जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार
Chandauli News: चंदौली में ₹70,000 की अवैध शराब जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार किए गए
Chandauli illegal liquor
Chandauli News: चंदौली की अलीनगर पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार ले जाई जा रही करीब 53.56 लीटर अवैध शराब बरामद की है। इस शराब की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग ₹70,000 बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में तीन शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशों के बाद की गई है, जिसका उद्देश्य शराब तस्करी पर रोक लगाना है। अलीनगर पुलिस टीम ने आरपीएफ के साथ मिलकर इस अभियान को अंजाम दिया।
कैसे हुई गिरफ्तारी?
यह घटना गुरुवार, 4 सितंबर 2025 की है। शाम करीब 5:10 बजे, पुलिस को लोको कॉलोनी के पास कुछ संदिग्ध लोगों के मौजूद होने की सूचना मिली। अलीनगर के थाना प्रभारी अनिल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत उस जगह पर घेराबंदी की।
जांच के दौरान, पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा और उनके पास से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की। जब्त की गई शराब में विदेशी और देसी दोनों तरह की शराब शामिल थी। इसमें 8 PM और ऑफिसर चॉइस के टेट्रा पैक के साथ-साथ विंड्स लाइम और ब्लू लाइम ब्रांड की देसी शराब भी शामिल थी। कुल मिलाकर, 53.56 लीटर शराब जब्त की गई।
कौन हैं गिरफ्तार किए गए तस्कर?
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बिहार के रहने वाले गुड्डू कुमार (26), छोटू कुमार (25) और संजय जायसवाल (30) के रूप में हुई है। पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि वे उत्तर प्रदेश के ठेकों से सस्ती दर पर शराब खरीदकर बिहार ले जाते थे, जहां वे इसे ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाते थे।
इस मामले में अलीनगर थाने में तीनों तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बरामद की गई शराब का विवरण:
अंग्रेजी शराब: 8 PM और ऑफिसर चॉइस ब्रांड के कुल 142 टेट्रा पैक (180 मिलीलीटर प्रत्येक)
देसी शराब: विंड्स लाइम और ब्लू लाइम ब्रांड के कुल 140 टेट्रा पैक (200 मिलीलीटर प्रत्येक)
कुल मात्रा: 53.56 लीटर
अनुमानित कीमत: ₹70,000
यह कार्रवाई दिखाती है कि चंदौली पुलिस अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी अनिल कुमार पाण्डेय, सब-इंस्पेक्टर शिवनानंद सिंह और हेड कांस्टेबल अनिल कुमार यादव शामिल थे। आरपीएफ की तरफ से सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद शाहिद खान, कांस्टेबल भगवान सिंह और राजीव रंजन पाठक ने भी इस कार्रवाई में अहम भूमिका निभाई।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!