TRENDING TAGS :
Chandauli News: चंदौली पुलिस ने गोवंश तस्करी का भंडाफोड़ किया, तीन आरोपी गिरफ्तार
Chandauli News: तस्कर गोवंश को कम दामों पर खरीदकर बिहार ले जाकर महंगे दामों पर बेचने का काम करते थे। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर की गई।
चंदौली पुलिस ने गोवंश तस्करी का भंडाफोड़ किया, तीन आरोपी गिरफ्तार (photo: social media )
Chandauli News: चंदौली पुलिस ने गोवंश की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है और दो गायों को बचाया है। ये तस्कर गोवंश को कम दामों पर खरीदकर बिहार ले जाकर महंगे दामों पर बेचने का काम करते थे। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर की गई।
दो अलग-अलग घटनाओं में हुई गिरफ्तारी
यह गिरफ्तारी दो अलग-अलग घटनाओं में हुई है। पहली घटना में, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति विछिया अंडरपास के पास से एक गाय को पैदल हांकते हुए ले जा रहा है। वह इस गाय को बिहार ले जाने की फिराक में था। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई की और विछिया तिराहे के पास से आरोपी फादर पुत्र कलाम खा को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान, आरोपी ने बताया कि वह कम दाम पर गाय खरीदकर नेगुरा में इकट्ठा करता था और फिर उन्हें बिहार ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचता था। इस मामले में, पुलिस ने गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
पिकअप से तस्करी करते दो तस्कर पकड़े गए
दूसरी घटना में, पुलिस को जियो पेट्रोल पंप के पास एक पिकअप वैन में गोवंश की तस्करी की सूचना मिली। यह वैन वाराणसी की तरफ से आई थी और बिहार जा रही थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वैन नंबर UP70NT4251 की जांच की और उसमें से एक गाय बरामद की। वैन में मौजूद दो लोगों, ज्ञानचंद्र सरोज और अनिल बिंद को गिरफ्तार किया गया।
ये दोनों आरोपी जौनपुर के रहने वाले हैं और वैन के मालिक भी हैं। पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ भी गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने तस्करों को पकड़ने के साथ-साथ तस्करी में इस्तेमाल की गई पिकअप वैन को भी जब्त कर लिया है।
गोतस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया कि जिले में गोवंश तस्करी को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी ताकि इस तरह के अपराधों पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके। इन दोनों मामलों में गिरफ्तार किए गए आरोपियों को कानूनी प्रक्रिया के तहत जेल भेजा जा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!