Chandauli News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ट्रक से 900 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार

Chandauli News: चंदौली में पुलिस ने ट्रक से 900 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया, शराब बिहार ले जाई जा रही थी।

Sunil Kumar
Published on: 14 Oct 2025 4:10 PM IST
Illegal Liquor
X

Illegal Liquor Seized   (photo: social media )

Chandauli News: चंदौली पुलिस को अवैध शराब तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है। पंजाब राज्य से बिहार ले जाई जा रही 900 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब से भरा एक मिनी ट्रक जब्त किया गया है। यह शराब ट्रक के बेसमेंट में छिपाकर रखी गई थी। पुलिस ने इस कार्रवाई में दो शराब तस्करों को भी मौके से गिरफ्तार किया है। बरामद की गई शराब की अनुमानित कीमत करीब 9 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसओजी और मुगलसराय थाना पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में यह गिरफ्तारी और बरामदगी हुई है, जिससे शराब तस्करी के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार हुआ है।

खुफिया सूचना पर हुई कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लाग्हें के निर्देश पर जिले में शराब तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर और क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय गगनराज सिंह और एसओजी प्रभारी आशीष मिश्रा की टीम को बिहार मद्य निषेध इकाई से एक महत्वपूर्ण सूचना मिली।

सूचना में बताया गया कि पंजाब से अवैध अंग्रेजी शराब लेकर एक मिनी ट्रक (UP53GT2368) हाइवे से होते हुए टेंगरा मोड से मिर्जापुर के रास्ते बिहार जाने वाला है। इस ट्रक में शराब को बड़ी चालाकी से बेसमेंट में छिपाकर रखा गया है।

अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त

प्राप्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए, एसओजी और मुगलसराय पुलिस टीम ने तत्काल संयुक्त कार्रवाई शुरू की। दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को देर रात करीब 10 बजकर 50 मिनट पर, पुलिस टीम ने ग्राम मिल्कीपुर हाइवे के पास उक्त मिनी ट्रक को रोक लिया।

तलाशी लेने पर, पुलिस को ट्रक के बेसमेंट से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब मिली। कुल 100 पेटियों में 900 लीटर इंपीरियल ब्लू (Imperial Blue) ब्रांड की शराब बरामद की गई। इसमें 750 ML की 23 पेटियां और 375 ML की 77 पेटियां शामिल थीं। जब्त की गई शराब की बाजार में कीमत लगभग 9 लाख रुपये आंकी गई है।

दो तस्कर गिरफ्तार

शराब के साथ मौके से दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान निम्नलिखित है:

सतपाल (उम्र करीब 34 वर्ष): निवासी भंवर कुआं, थाना भंवर कुआं, जनपद इंदौर, मध्य प्रदेश।

गुलजार (उम्र करीब 25 वर्ष): निवासी ग्राम मल्लू पुर, थाना बादशाहपुर, जनपद जौनपुर।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त गुलजार का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पूर्व में भी आबकारी अधिनियम से जुड़े एक मामले में शामिल रहा है।

कानूनी कार्रवाई

इस बड़ी बरामदगी और गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुगलसराय थाने में मु0अ0सं0-510/2025 के तहत धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 109(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब इन तस्करों से जुड़े पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है ताकि अवैध शराब तस्करी के कारोबार की जड़ों तक पहुंचा जा सके।

गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह (मुगलसराय), एसओजी प्रभारी आशीष मिश्रा और अन्य चौकी प्रभारी व हेड कॉन्स्टेबल शामिल थे।

1 / 5
Your Score0/ 5
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!