TRENDING TAGS :
Chandauli News: चोरों पर नकेल: रेलवे ने 35 लाख 60 हजार रुपये का काला धन पकड़ा
Chandauli News: डीडीयू स्टेशन पर RPF ने पकड़ा 35.60 लाख रुपये का अवैध धन
Chandauli News
Chandauli News: भारतीय रेलवे की सुरक्षा बल (RPF) ने ऑपरेशन सतर्क के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। डीडीयू स्टेशन पर गश्त के दौरान, आरपीएफ और जीआरपी (रेलवे पुलिस) की एक संयुक्त टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा, जिसके पास से भारी मात्रा में नगदी बरामद हुई। यह व्यक्ति वाराणसी से पश्चिम बंगाल जा रहा था और उसके पास से बरामद हुई 35 लाख 60 हजार रुपये की इस रकम के बारे में वह कोई भी वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका।
यह घटना 3 सितंबर, 2025 की है। रात्रि लगभग 7:50 बजे, आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में एक टीम पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के फुटओवर ब्रिज पर गश्त कर रही थी। उन्होंने एक व्यक्ति को जल्दी-जल्दी चलते देखा, जिसके कंधे पर एक पिट्ठू बैग था और हाथों में दो अन्य बैग थे। उसके व्यवहार से संदेह होने पर, टीम ने उसे रोककर पूछताछ की।
पिट्ठू बैग में मिला खजाना
पूछताछ के दौरान, उस व्यक्ति ने पिट्ठू बैग में दैनिक इस्तेमाल का सामान होने का दावा किया, लेकिन उसकी बातों से सुरक्षाकर्मियों को शक हुआ। उन्होंने व्यक्ति के सामने ही बैग खुलवाया, तो अंदर 35,60,000 रुपये की नगदी देखकर सब हैरान रह गए।
पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम आशीष दुआ (39 वर्ष) बताया, जो कि पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर का रहने वाला है। उसने बताया कि वह इन पैसों को वाराणसी से बंगाल ले जा रहा था। जब उससे इस भारी रकम के बारे में सबूत माँगे गए, तो वह कोई भी कागजात पेश नहीं कर सका।
आयकर विभाग को सौंपी गई जांच
जब्त किए गए पैसों और पकड़े गए व्यक्ति को तुरंत आरपीएफ पोस्ट पर लाया गया। चूंकि यह मामला आयकर विभाग से संबंधित था, इसलिए आरपीएफ ने तुरंत वाराणसी स्थित आयकर विभाग को इसकी जानकारी दी। इसके बाद, रात करीब 11 बजे आयकर अधिकारी राजेश कुमार और उनकी टीम आरपीएफ पोस्ट पर पहुँची।
आयकर विभाग ने आशीष दुआ और उसके पास से बरामद सभी सामानों की जाँच की। विभाग ने 35 लाख 60 हजार रुपये की नगदी जब्त कर ली है और आगे की कानूनी कार्यवाही कर रहा है। यह ऑपरेशन दिखाता है कि भारतीय रेलवे अपने स्टेशनों और ट्रेनों में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है।
इस कार्रवाई में ये रहे साथ
उप निरीक्षक अमरजीत दास, सुनील कुमार, आरक्षी पवनेश कुमार सिंह,जीआरपी डीडीयू के उप निरीक्षक संदीप कुमार शर्मा के साथ स्टाफ एवं आरक्षी भगवान सिंह सीडीपीएस /डीडीयू साथ रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!