TRENDING TAGS :
Chandauli News: एक चोर जिसका ट्रेनों में था आतंक, करता था सिर्फ इस चीज की चोरी, यात्रियों के उड़ाता था होश
Chandauli News: जीआरपी डीडीयू थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक अंतर्जनपदीय शातिर चोर को धर दबोचा है।
एक चोर जिसका ट्रेनों में था आतंक, करता था सिर्फ इस चीज की चोरी (photo: social media )
Chandauli News: रेलवे सुरक्षा बल (जीआरपी) ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। जीआरपी डीडीयू थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक अंतर्जनपदीय शातिर चोर को धर दबोचा है। यह गिरफ्तारी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1/2 के पास रोड साइड हट के बाहरी इलाके से हुई।
मोबाइल चोर गिरफ्तार, चोरी के दो मामले सुलझे
गिरफ्तार किए गए चोर की पहचान अंकित सेठ उर्फ लालू सेठ, पुत्र जितेंद्र सेठ, निवासी रामापुर, वाराणसी के रूप में हुई है। पुलिस ने इसके कब्जे से चोरी किए गए दो महंगे मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 30 हजार रुपये है। ये मोबाइल फोन थाना जीआरपी डीडीयू में दर्ज चोरी के दो अलग-अलग मामलों से संबंधित हैं, जिनका क्रमशः मु0अ0सं0 174/25 और 177/25 धारा 305(C) बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) के तहत पंजीकरण किया गया था। दोनों ही मोबाइल फोन विवो कंपनी के हैं और घटना के समय चार्जिंग पर लगे हुए थे।
पूछताछ में जुर्म कबूल, स्टेशन और ट्रेनों में करता था चोरी
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में अभियुक्त अंकित सेठ ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि वह ट्रेनों और स्टेशन परिसर में यात्रियों के मोबाइल फोन चोरी करके उन्हें अवैध रूप से बेचता था और इसी से अपनी जीविका चलाता था। पुलिस का मानना है कि इस शातिर चोर की गिरफ्तारी से स्टेशन और ट्रेनों में होने वाली चोरी की घटनाओं में निश्चित रूप से कमी आएगी।
चोर का आपराधिक इतिहास
अभियुक्त अंकित सेठ उर्फ लालू सेठ आदतन अपराधी है और उसका आपराधिक इतिहास भी रहा है। उसके खिलाफ जीआरपी डीडीयू थाने में चोरी से संबंधित दो मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं, जिनमें धारा 305(C) और 317(2) बीएनएस लगाई गई है।
इस महत्वपूर्ण गिरफ्तारी को करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 श्रीकांत मौर्या, हे0का0 चंद्रशेखर सिंह, का0 अनूप कुमार कुशवाहा और का0 विनय प्रताप सिंह शामिल थे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!