×

Chandauli News: RPF को देख संदिग्ध व्यक्ति बैग फेक कर चकमा देते हुआ फरार, जब बैग खुला तो मामला कुछ और ही निकला

Chandauli News: टीम ने उसका पीछा किया, लेकिन प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़ का फायदा उठाकर वह भागने में सफल रहा।

Ashvini Mishra
Published on: 14 July 2025 10:21 PM IST
Chandauli News: RPF को देख संदिग्ध व्यक्ति बैग फेक कर चकमा देते हुआ फरार, जब बैग खुला तो मामला कुछ और ही निकला
X

आरपीएफ को देख संदिग्ध व्यक्ति बैग फेक कर चकमा देते हुआ फरार  (photo: social media )

Chandauli News: चंदौली जनपद के पंडित दिन दयाल नगर जंक्शन पर रेल सुरक्षा बल की टीम गस्त कर रही थी, तभी एक संदिग्ध व्यक्ति प्लेटफार्म पर दिखाई दिया। वह अपने पीठ पर काले रंग का पिट्ठू बैग लेकर आ रहा था और टीम को देखकर सकपका गया, जिससे उसके कदमों में तेजी आ गई। जब उसे रुकने के लिए ललकारा गया, तो वह अपने पीठ पर लटकाए काले रंग के पिट्ठू बैग को फेंककर यात्रियों की भीड़ का फायदा उठाते हुए प्लेटफार्म की तरफ भाग गया। टीम ने उसका पीछा किया, लेकिन प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़ का फायदा उठाकर वह भागने में सफल रहा। बाद में मौके पर ही उक्त बैग को खोलकर चेक किया गया, जिसमें एक नीले रंग की जींस पैंट, एक चेकदार शर्ट, 500 रुपये के 52 नोट यानी कुल 26,000 रुपये और काले रंग के टेप में बंधे हुए तीन अदद बंडल बरामद हुए।

मौके पर ही टेप लगे हुए बंडल को खोल कर देखा गया तो तीनों बंडलों से कुल 14 विभिन्न कंपनियों की एंड्रॉयड मोबाइल बरामद हुई। पहले बंडल में पुराने इस्तेमाली छह अदद एंड्रायड स्क्रीन टच मोबाइल फोन बिना सिम लगे हुए,वीवो कम्पनी का सफेद रंग 02-वीवो,सैमसंग कंपनी की कुल 6 मोबाइल पाया गया।

दूसरे बंडल में भी पुराने इस्तेमाली छह अदद एंड्रायड स्क्रीन टच मोबाइल फोन बिना सिम लगे हुए ,ओप्पो कम्प्नी,टेक्नो पोवा,रियलमी,मोटरोला कंपनी की मोबाइल पाया गया।

तीसरे बण्डल में भी पुराने इस्तेमाली 05 अदद एन्ड्राइड स्क्रीन टच मोबाइल फोन बिना सीम लगे हुवे रेडमी,विवो,ओप्पो कम्पनी की मोबाइल मिला,कुल तीनों बंडलों से 17 अदद मोबाइल मिले ।

चोरी के आपराध जगत से जुड़ा हुआ

मामला परिस्थितियों को देखते से चोरी के आपराध जगत से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है।क्योंकि आरोपी हम बल लोगों को देख कर अपने बैग का फेक कर आनन फानन में भागा है। बरामद मोबाइलों में किसी में भी सीम नही लगा हे तथा सभी फोर्मेट किये हुवे मोबाइल है। बरामद 26 हजार नगद तथा 17 अदद मोबाइल को उसी बैग में वापस रखकर जप्ती सूची बनाकर अग्रिम करवाई हेतु जीआरपी थाना डीडीयू को एक लिखित तहरीर तथा जप्ती सूची के साथ देकर पावती कराया गया।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story