TRENDING TAGS :
Chandauli News; गलत ट्रेन में चढ़ने की चूक महिला को पड़ी भारी, चलती ट्रेन से उतरते समय सिर में लगी गंभीर चोट — RPF की त्वरित कार्रवाई से बची जान
Chandauli News; घटना उस समय घटी जब महिला गलती से गलत ट्रेन में चढ़ गई थी और उतरने की कोशिश में असंतुलित होकर गिर पड़ी।
Chandauli News (Social Media image)
Chandauli News; बुधवार को डीडीयू जंक्शन पर एक महिला चलती ट्रेन से उतरते वक्त प्लेटफॉर्म पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना उस समय घटी जब महिला गलती से गलत ट्रेन में चढ़ गई थी और उतरने की कोशिश में असंतुलित होकर गिर पड़ी। सिर में गहरी चोट लगने के बाद RPF ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्राथमिक उपचार दिलवाया और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया।
घायल महिला की पहचान फूलमती देवी (52 वर्ष) पत्नी विनोद चौधरी, निवासी हरिओम नगर, कच्ची बस्ती, रंगबाड़ी, कोटा (राजस्थान) के रूप में हुई है। उनकी बेटी सीमा कुमारी के अनुसार वे गाड़ी संख्या 13240 डाउन से कोटा से डीडीयू पहुंचे थे, जहां से जपला जाने के लिए पैसेंजर ट्रेन पकड़नी थी। इसी क्रम में प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर वह गलती से गलत ट्रेन में चढ़ गईं। जानकारी मिलते ही ट्रेन से उतरने की कोशिश की और उसी दौरान गिर पड़ीं।
RPF आरक्षी विनोद कुमार द्वारा दी गई सूचना के बाद सहायक उप निरीक्षक श्याम सुंदर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और रेल मंडल अस्पताल के डॉक्टर कौशिक कुमार को सूचित किया। मौके पर पहुंची डॉक्टर टीम ने घायल को राजकीय महिला अस्पताल, डीडीयू (मुगलसराय) में भर्ती कराया। फूलमती देवी की बेटी मौके पर मौजूद है और पिता विनोद चौधरी को भी सूचित किया गया है।
महत्वपूर्ण बिंदु:
• महिला गलत ट्रेन में चढ़ी, चलती ट्रेन से उतरते समय गिरी
• सिर में गंभीर चोट, प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर जन आहार के पास मिली बेहोशी की हालत में
• RPF और रेलवे चिकित्सा टीम की त्वरित कार्रवाई से बची जान
• महिला का इलाज राजकीय महिला अस्पताल डीडीयू में जारी
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!