Chandauli News: छुट्टियों में यात्रियों को राहत, 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन बढ़ा

Chandauli News: इन ट्रेनों के चलने से उन लोगों को बहुत राहत मिलेगी जो त्योहारों के दौरान अपने परिवार से मिलने जाते हैं और जिन्हें अक्सर टिकट मिलने में दिक्कत होती है।

Sunil Kumar
Published on: 5 Sept 2025 10:16 PM IST
Chandauli News: छुट्टियों में यात्रियों को राहत, 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन बढ़ा
X

छुट्टियों में यात्रियों को राहत  (photo: social media )

Chandauli News: आने वाले त्योहारों और छुट्टियों के मौसम को देखते हुए, भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। रेलवे ने 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की सेवा अवधि को बढ़ा दिया है, जिससे यात्रियों को घर जाने में आसानी होगी। ये ट्रेनें अब "पूजा स्पेशल" के नाम से चलाई जाएंगी और अलग-अलग रूटों पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को संभालने में मदद करेंगी। इन ट्रेनों के चलने से उन लोगों को बहुत राहत मिलेगी जो त्योहारों के दौरान अपने परिवार से मिलने जाते हैं और जिन्हें अक्सर टिकट मिलने में दिक्कत होती है।

किन ट्रेनों की अवधि बढ़ी?

रेलवे ने जिन 17 जोड़ी ट्रेनों की अवधि बढ़ाई है, उनकी जानकारी यहाँ दी गई है:

गया-दिल्ली स्पेशल (03697/03698): इस ट्रेन का परिचालन अब 16 सितंबर से 29 नवंबर तक (गया से) और 17 सितंबर से 30 नवंबर तक (दिल्ली से) किया जाएगा। यह ट्रेन रविवार और गुरुवार को छोड़कर बाकी सभी दिन चलेगी।

दानापुर-आनंद विहार स्पेशल (03257/03258): यह ट्रेन 5 अक्टूबर से 30 नवंबर तक (दानापुर से) और 6 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक (आनंद विहार से) हर रविवार और सोमवार को चलेगी।

मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल (05219/05220): यह स्पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर से 29 नवंबर तक (मुजफ्फरपुर से) और 19 अक्टूबर से 30 नवंबर तक (आनंद विहार से) हर शनिवार और रविवार को चलेगी।

धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल (03311/03312): इस ट्रेन का परिचालन 16 सितंबर से 28 नवंबर तक (धनबाद से) और 18 सितंबर से 30 नवंबर तक (चंडीगढ़ से) किया जाएगा। यह ट्रेन मंगलवार, शुक्रवार, गुरुवार और रविवार को छोड़कर अन्य दिनों में चलेगी।

चर्लपल्ली-बक्सर स्पेशल (07419/07420): यह ट्रेन 6 सितंबर से 29 नवंबर तक (चर्लपल्ली से) और 8 सितंबर से 1 दिसंबर तक (बक्सर से) हर शनिवार और सोमवार को चलेगी।

पटना-चर्लपल्ली स्पेशल (03253/07255/07256): यह स्पेशल ट्रेन 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक (पटना से) और 3 अक्टूबर से 2 जनवरी तक (चर्लपल्ली से) हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी।

रक्सौल-उधना स्पेशल (05559/05560): इस ट्रेन का परिचालन 4 अक्टूबर से 27 दिसंबर तक (रक्सौल से) और 5 अक्टूबर से 28 दिसंबर तक (उधना से) हर शनिवार और रविवार को किया जाएगा।

भगत की कोठी-दानापुर स्पेशल (04813/04814): यह ट्रेन 1 अक्टूबर से 26 नवंबर तक (भगत की कोठी से) और 2 अक्टूबर से 27 नवंबर तक (दानापुर से) हर बुधवार और गुरुवार को चलेगी।

दौराई-समस्तीपुर स्पेशल (09617/09618): इस ट्रेन का परिचालन 3 अक्टूबर से 28 नवंबर तक (दौराई से) और 5 अक्टूबर से 30 नवंबर तक (समस्तीपुर से) हर शुक्रवार और रविवार को किया जाएगा।

मुंबई सेंट्रल-कटिहार स्पेशल (09189/09190): यह ट्रेन 4 अक्टूबर से 27 दिसंबर तक (मुंबई से) और 7 अक्टूबर से 30 दिसंबर तक (कटिहार से) हर शनिवार और मंगलवार को चलेगी।

वलसाड-दानापुर स्पेशल (09025/09026): यह स्पेशल ट्रेन 29 दिसंबर तक (वलसाड से) और 30 दिसंबर तक (दानापुर से) हर सोमवार और मंगलवार को चलेगी।

उधना-पटना स्पेशल (09045/09046): यह ट्रेन 26 दिसंबर तक (उधना से) और 27 दिसंबर तक (पटना से) हर शुक्रवार और शनिवार को चलेगी।

उधना-जयनगर स्पेशल (09031/09032): इस ट्रेन का परिचालन 28 दिसंबर तक (उधना से) और 29 दिसंबर तक (जयनगर से) हर रविवार और सोमवार को किया जाएगा।

डॉ. अम्बेडकर नगर-पटना स्पेशल (09343/09344): यह ट्रेन 25 दिसंबर तक (डॉ. अम्बेडकर नगर से) और 26 दिसंबर तक (पटना से) हर गुरुवार और शुक्रवार को चलेगी।

उधना-धनबाद स्पेशल (09039/09040): इस ट्रेन का परिचालन 26 दिसंबर तक (उधना से) और 28 दिसंबर तक (धनबाद से) हर शुक्रवार और रविवार को किया जाएगा।

पाटलिपुत्र-बलिया स्पेशल (05297/05298): यह ट्रेन 30 नवंबर तक रोजाना चलेगी।

पटना-थावे स्पेशल (03215/03216): यह ट्रेन भी 30 नवंबर तक रोजाना चलेगी।

तीन नई स्पेशल ट्रेनें भी शुरू

इन ट्रेनों के अलावा, रेलवे ने तीन नई स्पेशल ट्रेनों को भी चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें यात्रियों को और भी ज्यादा सुविधा देंगी।

पटना-आनंद विहार-पटना स्पेशल (02391/02392): यह ट्रेन पटना से हर शनिवार (20 सितंबर से) और आनंद विहार से हर रविवार (21 सितंबर से) चलेगी। इसमें स्लीपर, एसी और जनरल कोच उपलब्ध होंगे।

बरौनी-सोगरिया (कोटा)-बरौनी स्पेशल (05211/05212): यह ट्रेन बरौनी से हर शनिवार (20 सितंबर से) और सोगरिया से हर रविवार (21 सितंबर से) चलेगी। इस ट्रेन में भी स्लीपर, एसी और जनरल कोच की व्यवस्था है।

रक्सौल-वटवा (अहमदाबाद)-रक्सौल स्पेशल (05561/05562): यह ट्रेन रक्सौल से हर मंगलवार (16 सितंबर से) और वटवा से हर बुधवार (17 सितंबर से) चलेगी। इसमें स्लीपर और एसी कोच होंगे।

इन सभी ट्रेनों के चलने से त्यौहारों के समय यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुँचने में काफी सुविधा होगी।

1 / 9
Your Score0/ 9
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!