TRENDING TAGS :
Chandauli News: त्योहारी भीड़ में राहत, गया, सहरसा, मुजफ्फरपुर समेत कई रूटों पर स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ी, हरिद्वार-उधमपुर तक सीधी सेवा
Chandauli News: त्योहारों पर राहत, रेलवे ने दिल्ली, हरिद्वार, जम्मू समेत कई रूट्स पर स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ाई, सीमांचल के यात्रियों को भी मिलेगा लाभ।
वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस का इंजन फेल, लखनऊ-मुरादाबाद रेल मार्ग एक घंटे रहा ठप, कई ट्रेनें लेट (Photo- Newstrack)
Chandauli News: त्योहारी सीजन में यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। रेलवे ने गया, दानापुर, सहरसा, मुजफ्फरपुर, धनबाद और राजगीर जैसे स्टेशनों से दिल्ली, आनंद विहार, हरिद्वार, जम्मू तवी और उधमपुर जाने वाली कई स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ा दी है। साथ ही सहरसा-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन को अब पूर्णिया कोर्ट तक बढ़ाया गया है, जिससे सीमांचल क्षेत्र के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा।
रेलवे के इस निर्णय से उन यात्रियों को राहत मिलेगी जो त्योहारों के दौरान कन्फर्म टिकट न मिलने से परेशान थे। पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेनों की तिथियों में यह बदलाव किया है।
कौन-कौन सी ट्रेनें बढ़ीं?
दिल्ली और आनंद विहार रूट
03697/03698 गया-दिल्ली स्पेशल: गया से 1-15 अगस्त (रविवार छोड़कर), दिल्ली से 2-16 अगस्त (सोमवार छोड़कर)
02397/02398 गया-आनंद विहार स्पेशल: गया से 3 व 10 अगस्त, आनंद विहार से 4 व 11 अगस्त
03257/03258 दानापुर-आनंद विहार स्पेशल: दानापुर से 3 व 10 अगस्त, आनंद विहार से 4 व 11 अगस्त
05219/05220 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल: मुजफ्फरपुर से 2 व 9 अगस्त, आनंद विहार से 3 व 10 अगस्त
अन्य महत्वपूर्ण सेवाएं
03223/03224 राजगीर-हरिद्वार स्पेशल: 1-15 अगस्त हर शुक्रवार (राजगीर से), हर शनिवार (हरिद्वार से)
03309/03310 धनबाद-जम्मू तवी स्पेशल: धनबाद से 2-12 अगस्त, जम्मू तवी से 3-13 अगस्त
03221/03222 राजगीर-उधमपुर स्पेशल: राजगीर से 4 व 11 अगस्त, उधमपुर से 6 व 13 अगस्त
सहरसा-आनंद विहार रूट विस्तार
05579/05580: अब सप्ताह में चार दिन पूर्णिया कोर्ट से चलेगी
05575/05576: सप्ताह में एक दिन चलेगी
रेलवे का यह कदम त्योहारों के समय यात्रियों की सुविधा, भीड़ नियंत्रण और सुगम यात्रा के लिए बेहद अहम है। यह विशेष सेवा पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के लाखों यात्रियों को राहत पहुंचाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!