Chandauli News: आस्था और श्रद्धा का उत्सव: चंदौली में सूर्य उपासना पर्व पर गंगा घाटों पर भारी भीड़

Chandauli News: चंदौली में सूर्य उपासना पर्व पर गंगा घाटों और तालाबों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़, जिलाधिकारी ने स्वयं सुरक्षा और सुविधाओं का निरीक्षण किया।

Ashvini Mishra
Published on: 27 Oct 2025 7:09 PM IST
Chandauli News: आस्था और श्रद्धा का उत्सव: चंदौली में सूर्य उपासना पर्व पर गंगा घाटों पर भारी भीड़
X

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जनपद में आस्था और श्रद्धा के प्रतीक सूर्य उपासना पर्व (छठ महापर्व) के अवसर पर जिले के विभिन्न गंगा घाटों और तालाबों पर सोमवार को भारी भीड़ देखने को मिली। श्रद्धालु बड़ी संख्या में गंगा तटों और पोखरों पर पहुंचकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने की तैयारी में जुटे रहे। महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में कलश और डाला लेकर घाटों की ओर जाती हुईं नजर आईं। पूरे वातावरण में भक्ति, अनुशासन और स्वच्छता का संदेश गूंजता रहा।

श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता की परख के लिए जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग और अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चन्द्र शेखर स्वयं क्षेत्र में सक्रिय रूप से भ्रमण करते रहे। उन्होंने बलुआ घाट, मानसरोवर पोखरा मुगलसराय और दामोदर दास पोखरा सहित अन्य घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रकाश व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, यातायात नियंत्रण तथा सुरक्षा उपायों की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया।

गंगा और तालाबों पर गोताखोरों तथा सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया था ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता दी जा सके। जिला प्रशासन ने भीड़-भाड़ को देखते हुए पर्याप्त पुलिस बल और होमगार्ड लगाए थे। जिलाधिकारी ने संबंधित उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुगम आवाजाही सुनिश्चित की जाए, किसी प्रकार की अव्यवस्था या भीड़भाड़ न होने पाए और प्रकाश व्यवस्था में किसी भी प्रकार की बाधा न आए।

इसके साथ ही घाटों पर बनाए गए अस्थायी शिविरों में चिकित्सा दल और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था भी की गई थी। नगर पालिका द्वारा सफाई कर्मियों को लगातार तैनात रखा गया ताकि घाटों पर स्वच्छता बनी रहे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह सर्वोच्च प्राथमिकता रहे।सूर्य उपासना पर्व के अवसर पर पूरा जनपद आस्था, अनुशासन और श्रद्धा के रंग में डूबा रहा। श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से सूर्य देव से सुख-समृद्धि और परिवार की मंगलकामना की।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!