TRENDING TAGS :
छठ महापर्व: चंदौली के घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब, डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित
Chandauli News : chhath-puja-2025-chandauli-ghat-devotees-offered-arghya-to-setting-sun
Chandauli Chhath Puja 2025 ( Image From Social Media )
Chandauli News: चंदौली जिले में आस्था के महापर्व छठ पूजा की धूम रही। सोमवार को पर्व के तीसरे दिन, अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए जिले के नदी घाटों और तालाबों पर श्रद्धालुओं का भारी सैलाब उमड़ा। व्रती महिलाओं ने अपनी संतानों के मंगल और सुख- समृद्धि की कामना करते हुए भगवान सूर्य को संध्या अर्घ्य दिया। इस दौरान घाटों पर छठ के पारंपरिक और मधुर गीत गूंजते रहे, जिससे चारों ओर भक्ति और उल्लास का माहौल बन गया। अब, मंगलवार की सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही इस चार दिवसीय महापर्व का समापन होगा।
प्रमुख घाटों पर दिखी अपार भीड़
जिले के कई प्रमुख छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। पश्चिमी वाहिनी बलुआ घाट, टांडा घाट, और नौगढ़ दुर्गा मंदिर परिसर के तालाब पर बड़ी संख्या में व्रती परिवार के साथ पहुंचे। इसके अलावा, अमृत सरोवर वसारिक पुर, माटी गांव, नरौली घाट, और चकिया काली मंदिर पोखरा के छठ घाट भी भक्तों से भरे रहे। दोपहर बाद से ही लोग टोकरियों में पूजा सामग्री लेकर घाटों की ओर आना शुरू कर दिया था। हर जगह लोगों में पर्व को लेकर अपूर्व उत्साह और भक्ति देखने को मिली।
छठ गीतों से गूंज उठे घाट
अर्घ्य देने के दौरान महिलाओं द्वारा गाए जा रहे पारंपरिक छठ गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। इन गीतों में आस्था और लोक संस्कृति का अद्भुत मेल दिखाई दिया। घाटों पर गूंजने वाले कुछ लोकप्रिय गीत थे:"केलवा जे फरेला घवद से, ओह पर सुगा मेंड़राय...""कांच ही बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत जाए...""सेविले चरण तोहार हे छ्ठी मइया, महिमा तोहार अपार...""उगु सुरुज देव भइलो अरग के बेर..."
सुविधा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
छठ घाटों पर व्रतियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे। उप जिलाधिकारी विकास मित्तल, खण्ड विकास अधिकारी अमित कुमार ने स्वयं घाटों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
सहायता शिविर और व्यवस्था
ग्राम पंचायत बाघी, नौगढ़ के ग्राम प्रधान नीलम ओहरी और समाजसेवी आशीष कुमार उर्फ दीपक गुप्ता, अली हुसैन, अयोध्या गुप्ता आदि ने सेवा शिविर और मंडप लगाए थे।इन शिविरों के माध्यम से व्रतियों को अर्घ्य देने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा गया।मंदिर परिसर और घाटों को भव्य विद्युत सज्जा से सजाया गया था।
सुरक्षा व्यवस्था
सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए थे।इंस्पेक्टर सुरेंद्र यादव, उप निरीक्षक कृपा शंकर सिंह और अभय कुमार सिंह सहित पुलिस बल और पीएसी के जवान घाटों पर लगातार गश्त करते दिखे।घाटों पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात थे ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
कल होगा पर्व का समापन
इस प्रकार, चंदौली में छठ पर्व के तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य देने का अनुष्ठान शांति और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। व्रतियों और श्रद्धालुओं का उत्साह बता रहा था कि यह पर्व उनकी आस्था का कितना महत्वपूर्ण हिस्सा है। अब सभी को मंगलवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने का इंतज़ार है, जिसके बाद छठ व्रत का समापन होगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



