TRENDING TAGS :
Chandauli: व्यापारियों ने सुरक्षा बैठक का बहिष्कार किया, डीएम से की शिकायत
Chandauli News: बैठक में व्यापारियों का नेतृत्व व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ने किया।
व्यापारियों ने सुरक्षा बैठक का किया बहिष्कार (photo: social media )
Chandauli News: चंदौली जिले के पुलिस लाइन सभागार में बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर (IPS) की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में व्यापारियों की सुरक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में व्यापारियों का नेतृत्व व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरी ने किया।
बैठक में व्यापारियों ने सैम्पलिंग विभाग द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न और अवैध धन उगाही का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। इस दौरान व्यापारियों ने भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इसी विषय पर चर्चा के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर ने व्यापारियों से सुरक्षा के संबंध में बात करने को कहा,जिस पर व्यापारी क्षुब्ध होकर जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरी ने बैठक का बहिष्कार करते हुए सभी व्यापारियों के साथ बाहर निकल गए। तत्पश्चात उन्होंने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मिलकर इस घटना की जानकारी दी और सैम्पलिंग विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
धन उगाई के लिए परेशान किया जाता
सैंपलिंग भरने के नाम पर उनका उत्पीड़न किया जाता है और धन उगाई के लिए परेशान किया जाता है। जब भी त्यौहार का सीजन आता है और व्यापारी अपना व्यापार करने में परेशान रहता है तो खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा सैंपल भर के परेशान किया जाता है, जिससे व्यापारी मानसिक एवं आर्थिक शोषण से शोषित होता है।
जिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए अपर जिलाधिकारी को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया और आश्वासन दिया कि भविष्य में व्यापारियों के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बैठक में प्रमुख रूप से चंद्रेश्वर जायसवाल, अशोक केशरी, राकेश मोदनवाल, महमूद आलम, गुरदीप सिंह, संतोष जायसवाल, राजकुमार पाल, अशोक मौर्य, अरविंद सेठ सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


