TRENDING TAGS :
Chandauli News: चंदौली में 12 केंद्रों पर जारी UPPSC परीक्षा, DM और SP ने की निगरानी
Chandauli News: चंदौली में 12 केंद्रों पर UPPSC परीक्षा चल रही है, DM और SP ने सभी केंद्रों की निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की।
Chandauli News
Chandauli News: चंदौली जनपद में हो रही उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की बहुप्रतीक्षित प्रारंभिक परीक्षा आज रविवार को आयोजित की जा रही है। जनपद में परीक्षा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं।यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित है। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक चलेगी, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित होगी। जिले में कुल 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहाँ लगभग 5200 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
परीक्षा की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग व पुलिस अधीक्षक आदित्य आदित्य लांग्हे सभी परीक्षा केदो की निगरानी कर रहे हैं। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्ती बरती है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहेगी। साथ ही, इन क्षेत्रों में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे,और खुफिया एजेंसियों की टीमों को सक्रिय किया गया है।
परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन, स्मार्ट घड़ियाँ, ब्लूटूथ डिवाइस आदि पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। केंद्रों पर तैनात अधिकारी-कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला प्रशासन और पुलिस बल पूरे दिन सतर्क रहेगा। परीक्षा केदो की निगरानी के लिए जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे खुद केदो पर जाकर परीक्षा की सुचिता का परीक्षण कर रहे हैं।
जनपद के अशोक इण्टर कालेज बबुरी, वाल्मीकि इंटर कॉलेज बलुआ, गांधी राष्ट्रीय इटर कालेज सदलपुरा, महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज, नगर पालिका इ० का० पीडीडीयू नगर, मुगलसराय ब्लाक- ए, नगर पालिका इ० का० पीडीडीयू नगर, मुगलसराय ब्लाक- बी, नेशनल इ० का० सैयदराजा, सकलडीहा इ० का० सकलडीहा, पीजी कालेज सकलडीहा, जिला पंचायत बालिका इ० का० चंदौली, ईस्ट सेंट्रल रेलवे इ० का० पीडीडीयू नगर, मुगलसराय, लाल बहादुर शास्त्रीय पी.जी. कालेज नियामताबाद, में परीक्षा कराई जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!