TRENDING TAGS :
पत्रकार राकेश यादव के परिवार की मदद को आगे आए चंदौली के वकील, 51 हजार की दी सहायता
Chandauli News: चंदौली के अधिवक्ताओं ने दिवंगत पत्रकार राकेश यादव के परिवार को ₹51,000 की तत्काल आर्थिक सहायता दी और बेटियों की शादी में सहयोग का वादा किया। पूर्व महामंत्री जन्मेजय सिंह ने निष्पक्ष पत्रकार को खोने पर शोक व्यक्त किया और मीडिया संस्थानों की आलोचना की।
chandauli journalist death case
Chandauli News: दिवंगत पत्रकार राकेश यादव के आकस्मिक निधन के बाद उनके परिवार को संबल देने के लिए चंदौली कचहरी के वकीलों ने एक सराहनीय पहल की है। शनिवार को अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल राकेश यादव के आवास पर पहुंचा और शोकाकुल परिवार से मुलाकात की। इस दुख की घड़ी में वकीलों ने परिजनों को सांत्वना दी और उनका ढाँढस बँधाया।
परिवार को आर्थिक मदद और सहयोग का वादा
अधिवक्ता समाज ने पत्रकार राकेश यादव के परिवार को ₹51,000 की तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की। इसके साथ ही, वकीलों ने परिवार को यह भरोसा भी दिलाया कि स्वर्गीय राकेश यादव की पुत्रियों के विवाह में अधिवक्ता परिवार उनके अपने परिवार की तरह पूरा सहयोग करेगा। यह कदम समाज के प्रति वकीलों की संवेदनशीलता को दर्शाता है।
पूर्व महामंत्री ने बताया- खोया एक निष्पक्ष पत्रकार
इस अवसर पर बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री जन्मेजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चंदौली ने एक बहुत ही निष्पक्ष और ईमानदार पत्रकार को खो दिया है। उन्होंने कहा कि राकेश यादव अपनी पत्रकारिता में कभी भेदभाव नहीं करते थे और वे निष्पक्षता की मिसाल थे। जन्मेजय सिंह ने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से अपील की कि वे इस मुश्किल समय में पत्रकार के परिवार के साथ किसी भी तरह का भेदभाव न करें। उन्होंने कहा कि अगर जनता यह देखेगी कि समाज के सच्चे प्रहरी को उसकी जाति या पक्ष के आधार पर सम्मान नहीं मिल रहा है, तो नेताओं के प्रति जनता का नजरिया भी बदल जाएगा।
मीडिया संस्थानों पर भी उठाया सवाल
जन्मेजय सिंह ने मीडिया संस्थानों को भी कड़े शब्दों में चेताया। उन्होंने कहा कि पत्रकार दिन-रात मेहनत करके मीडिया हाउस की प्रतिष्ठा बढ़ाते हैं, लेकिन जब कोई पत्रकार संकट में होता है, तो ज्यादातर मीडिया संस्थान चुप्पी साध लेते हैं, जो अमानवीय है। उन्होंने ऐसे मीडिया हाउस के खिलाफ भी कार्रवाई की माँग की।
वकील बोले- हर पत्रकार हमारा परिवार
अधिवक्ता समाज ने संकल्प लिया कि अब चंदौली का कोई भी पत्रकार खुद को अकेला महसूस नहीं करेगा। वकील समाज हमेशा हर पत्रकार के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा। जन्मेजय सिंह ने कहा, “मीडिया हाउस के लिए भले ही पत्रकार एक कर्मचारी हो, लेकिन वकील समाज के लिए वह परिवार का सदस्य है, क्योंकि पत्रकार और वकील दोनों ही अपनी कलम से समाज में न्याय दिलाने का काम करते हैं।” प्रतिनिधिमंडल में जिला शासकीय अधिवक्ता शशि शंकर सिंह, पूर्व अध्यक्ष अनिल सिंह, महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, पंकज सिंह, नवीन सिंह, राकेश रतन तिवारी, हिटलर सिंह, इमरान, मणि शंकर राय, सुजीत सिंह, और जन्मेजय सिंह समेत कई प्रमुख अधिवक्ता मौजूद थे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!