TRENDING TAGS :
Hardoi News: सपा का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिला,निष्पक्ष जांच की मांग
Hardoi News: हरदोई में अंशुल यादव के संदिग्ध निधन मामले में सपा का 16 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल परिवार से मिला और घटना की निष्पक्ष जांच व आर्थिक मदद की मांग की।
Hardoi News
Hardoi News: हरदोई में शहर कोतवाली क्षेत्र में 31 अगस्त को अंशुल यादव का शव उसके ही ई रिक्शे से बरामद हुआ था। पुलिस ने इसे दुर्घटना माना वहीं मृतक के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे थे। बुधवार को सपा का 16 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में हरदोई के जिला अध्यक्ष शराफत अली, विधायक राहुल लोधी, पूर्व सांसद उषा वर्मा, पूर्व एमएलसी व पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजपाल कश्यप सहित कई नेता शामिल रहे।
प्रतिनिधिमंडल को पीड़ित परिजनों ने बताया कि अंशुल यादव की हत्या उनके विरोधियों ने की, जिनके नाम पुलिस को पहले ही बताए गए हैं, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई। परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाया कि वे आरोपितों को बचाने का प्रयास कर रही है।
घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज परिवार को दिखाए जाएं तथा मामले की निष्पक्ष जांच हो
मौके पर मौजूद डॉ. राजपाल कश्यप, विधायक राहुल लोधी और शकील नदवी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से बातचीत की और मांग रखी कि घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज परिवार को दिखाए जाएं तथा मामले की निष्पक्ष जांच हो। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि फुटेज परिजनों को दिखाए जाएंगे और जांच पूरी पारदर्शिता से होगी।समाजवादी प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सरकार से यह भी मांग की कि मृतक अंशुल यादव, जो ऑटो चालक और स्नातक था, उसके परिवार को जीवनयापन के लिए सरकारी मदद प्रदान की जाए।प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि पीड़ित परिवार को न्याय और आर्थिक सहयोग दोनों की आवश्यकता है, और इसके लिए पार्टी हर स्तर पर आवाज उठाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!