TRENDING TAGS :
Hardoi News: युवक की संदिग्ध मौत पर सपा प्रतिनिधिमंडल ने किया विरोध, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
Hardoi News: सांसद आर.के. चौधरी के नेतृत्व में आए नेताओं ने मृतक के परिवार से भेंट की और उनका हाल जाना।
Hardoi News
Hardoi News: ज़िले के माधोगंज थाना क्षेत्र के जेहदीपुर गांव में 22 वर्षीय युवक की मौत ने विवाद खड़ा कर दिया है। युवक के परिजन इसे हत्या मान रहे हैं, जबकि पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत का कारण बिजली गिरना बताया है। दोनों पक्षों के अलग-अलग दावों ने मामले को तूल दे दिया है।
गांव निवासी चंद्रशेखर उर्फ राहुल कुमार, पुत्र बालकराम, बुधवार को खेत में धान की फसल में पानी देने गया था। कुछ देर बाद उसका शव पास के मक्का के खेत में पड़ा मिला। अचानक मौत से परिवार सदमे में आ गया। परिजनों ने गांव के चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। रिपोर्ट में मौत की वजह आसमानी बिजली गिरना बताई गई। रिपोर्ट सामने आते ही परिवार और ज्यादा आक्रोशित हो गया। उनका आरोप है कि पुलिस सच्चाई छिपाने की कोशिश कर रही है और दबाव में आकर इसे हादसा दिखाया जा रहा है।
सांसद के नेतृत्व में नेताओं ने की मृतक परिवार से भेंट
इसी बीच समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल गांव पहुंचा। सांसद आर.के. चौधरी के नेतृत्व में आए नेताओं ने मृतक के परिवार से भेंट की और उनका हाल जाना। चौधरी ने कहा कि यह मामला संदिग्ध है, इसलिए पहले वाली पोस्टमार्टम रिपोर्ट को खारिज कर शव का दोबारा परीक्षण होना चाहिए। उन्होंने प्रशासन पर निष्पक्ष जांच न करने का आरोप भी लगाया।
सपा नेताओं ने कहा कि मृतक की मौत हत्या है और इसे हादसा बताकर सच दबाया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और जरूरत पड़ने पर इस मुद्दे को सड़क से लेकर अदालत तक उठाया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष सी.एल. वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष शकील नदवी, जिलाध्यक्ष शराफत अली समेत कई नेता मौजूद रहे। फिलहाल पुलिस बिजली गिरने की बात पर कायम है, जबकि परिवार और सपा नेता इसे हत्या बता रहे हैं। अब देखना है कि क्या दोबारा पोस्टमार्टम कराया जाएगा या नहीं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!