TRENDING TAGS :
Chandauli News: चंदौली जनसुनवाई: विदेश भागे पति को पत्नी से मिलवाया, भावुक होकर महिला ने कहा “धन्यवाद आयोग!”
Chandauli News: पत्नी ने जैसे ही अपने पति को सामने देखा, वह फफक पड़ी और राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता श्रीवास्तव को गले लगाकर धन्यवाद दिया।
विदेश भागे पति को पत्नी से मिलवाया (photo: social media )
Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद में आयोजित राज्य महिला आयोग की जनसुनवाई में एक भावनात्मक दृश्य सामने आया, जब बिना सूचना के विदेश भाग चुके एक पति को आयोग की पहल पर उसकी मुस्लिम पत्नी से मिलवाया गया। पत्नी ने जैसे ही अपने पति को सामने देखा, वह फफक पड़ी और राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता श्रीवास्तव को गले लगाकर धन्यवाद दिया।
50 से अधिक पीड़ित महिलाओं की समस्याएं सुनी गईं
जनसुनवाई का आयोजन चंदौली जिला मुख्यालय स्थित लोक निर्माण विभाग (PWD) गेस्ट हाउस में किया गया। इस दौरान आयोग की सदस्य सुनीता श्रीवास्तव ने 50 से अधिक महिलाओं की शिकायतों को गंभीरता से सुना और त्वरित न्याय सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को मौके पर निर्देश दिए।
विदेश भागे पति को बुलाकर कराई मुलाकात, महिला की आंखें छलकी
जनसुनवाई के दौरान एक मुस्लिम महिला ने पूर्व में शिकायत की थी कि उसका पति बिना सूचना दिए विदेश चला गया और संपर्क नहीं कर रहा। महिला आयोग ने इस गंभीर प्रकरण को राष्ट्रीय महिला आयोग के माध्यम से विदेश मंत्रालय तक पहुंचाया।
आख़िरकार आयोग की पहल पर पति की वापसी सुनिश्चित हुई और उसे चंदौली में पत्नी से मिलवाया गया।
मुलाकात होते ही महिला भावुक हो गई और फूट-फूटकर रोते हुए कहा:
“मुझे मेरा परिवार वापस मिल गया… शुक्रिया महिला आयोग।”
रिटायर्ड फौजी और पत्नी को भी मिलवाया
जनसुनवाई में एक अन्य मामला भी सामने आया जिसमें एक सेवानिवृत्त फौजी और उसकी पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। आयोग की मध्यस्थता से दोनों में सुलह कराई गई और दांपत्य जीवन की पुनः शुरुआत की गई।
आयोग की सख्त चेतावनी: “महिला उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं”
सुनीता श्रीवास्तव ने कहा:
“उत्तर प्रदेश सरकार महिला सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि महिला उत्पीड़न के मामलों में तत्काल कार्रवाई करें और समयबद्ध न्याय सुनिश्चित करें।”
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!