TRENDING TAGS :
वोट चोर गद्दी छोड़ के लिए कांग्रेस चलाएगी हस्ताक्षर अभियान,जिला मुख्यालय पर निकाला मार्च
Chandauli News: वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान, चंदौली में मार्च
Congress protest
Chandauli News: चंदौली जिला मुख्य पर बृहस्पति वार को ज़िला कॉंग्रेस कमेटी चंदौली द्वारा ज़िलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी के नेतृत्व में कॉंग्रेस पार्टी ने चंदौली ज़िला मुख्यालय पर "वोट चोर गद्दी छोड़ "पैदल मार्च निकाला।यह पैदल मार्च कॉंग्रेस कार्यालय से प्रारंभ होकर वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा लगाते हुवे,नगर भ्रमण करते हुवे, पंडित कमलापति त्रिपाठी पार्क में जाकर सभा में परिवर्तित हो गया।तत्पश्चात् वहाँ मौजूद नेताओं ने लोगों को संबोधित किया।
आपको बता दे की जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला मुख्याल पर वोट चोर गद्दी छोड़ पैदल मार्च निकला ,पैदल मार्च में पहुँचे उत्तर प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के महासचिव व अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमेटी के सदस्य देवेन्द्र प्रताप सिंह मुन्ना ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुवे कहा कि भाजपा ने केंद्र में अपनी सरकार लोगों का वोट चोरी करके बनाया है।भाजपा सरकार पूरे देश में लोगों का विश्वास खो चुकी है।लोगों से झूठे वादे करके देश की सत्ता पर क़ाबिज़ हुई भाजपा सरकार की गंदी नीति व नियत से अब देश वासी अवगत हो चुके हैं।भाजपा अपने संवैधानिक तंत्रों के ग़लत प्रयोग से,लोगों को जाति- धर्म के नाम पर लड़ा कर व वोट चोरी करके एक-एक चुनाव जीत रही है।लेकिन अब कॉंग्रेस पार्टी व राहुल गाँधी ने पूरे देश में प्रमाण सहित इनकी पोल खोल कर रख दिया हैं।
उक्त अवसर पर चंदौली कॉंग्रेस के संयोजक कमलेश ओझा ने कहा कि बिहार चुनाव में भी भाजपा की वोट चोरी पकड़ी जा रही है, कॉंग्रेस पार्टी बिहार में वोट चोरी नहीं करने देगी।चंदौली कॉंग्रेस के ज़िलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने लोगों को संबोधित करते हुवे कहा कि कॉंग्रेस पार्टी पूरे जनपद में ज़िला, ब्लॉक, मण्डल व न्यायपंचायत, बूथ तक हस्ताक्षर अभियान चलाकर वोट चोरी के विरुद्ध लोगों को जागरूक करेगी। लोगों का एक-एक वोट की रक्षा करेगी।हम सब अपने नेता राहुल गाँधी के हाथों को हर एक वोट की रक्षा करके मज़बूत करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। हम कॉंग्रेस के लोग संविधान व लोकतंत्र को हर हाल में वोट चोरी रोककर बचाएँगे।जिसको भाजपा समाप्त करने पर आमादा है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बृजेश गुप्ता,तौफीक खान,गंगा प्रसाद, टी आर दिनकर,दयाराम पटेल रामानंद यादव,मुनीर खान,राजेंद्र गौतम, राम मूरत गुप्ता,रजनी कांत पांडे,दशरथ चौहान,उषा यादव,माधवेंद्र मूर्ति ओझा, प्रताप पांडे,रामविलास पाण्डेय, टुनटुन राय,परमहंस सिंह राजपूत ,नवीन पाण्डेय,शिव तपस्या तिवारी,संतोष तिवारी, दिलीप यादव,श्री कांत पाठक, हम्मीर शाह,दीनदयाल विश्वकर्मा, गुलाब राम,बाबा गोंड,अमरदेव राम,इंद्रजीत मिश्रा,अभिषेक मिश्रा, मुकेश नंदन, विवेक सिंह, अरविंद पांडे,सिराजुद्दीन भुट्टो, राजकिशोर सिंह,राकेश सिंह, राकेश पाठक,सहित सैकड़ो कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!