TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: बुलंदशहर में लगे "वोट चोर" के होर्डिंग, पुलिस ने हटवाए
Bulandshahr News: बुलंदशहर में कांग्रेस ने जगह जगह चौराहों पर "वोट चोर" के बैनर और होर्डिंग लगाए है। जिन्हें पुलिस प्रशासन ने उतरवा दिए।
Bulandshahr News
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में कांग्रेस ने जगह जगह चौराहों पर "वोट चोर" के बैनर और होर्डिंग लगाए है। जिन्हें पुलिस प्रशासन ने उतरवा दिए। होर्डिंग उतरवाए जाने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष प्रशांत बाल्मीकि ने बतायाहोर्डिंग लगा देश में वोट चोरी स्कैंडल को लेकर कांग्रेस लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है।देश में राहुल गांधी द्वारा शुरू की गई वोट चोर कैंपेनिंग का असर बुलंदशहर तक आ गया है। दूसरे राज्यों में वोट चोरी के कांग्रेस आरोप लगाए वोट वृद्धि पर सवाल खड़े कर रही है। जिसको लेकर अब
कांग्रेस जिला कमेटी ने बुलंदशहर के चौराहों और मुख्य सड़कों के किनारे जगह जगह "वोट चोर" लिखे बैनर और होर्डिंग रात में लगाए, सुबह जब लोग उठे तो कांग्रेस द्वारा लगाए होर्डिंग्स देखे, मामला भाजपा के माननीयों तक पहुंचा, जिसके बाद जिले के अधिकारियों के संज्ञान में मामला आया तो तत्काल होर्डिंग और बैनरो को हटवा दिया गया।इन होर्डिंग्स औरबैनरों पर बड़े अक्षरों में "वोट चोर" लिखा गया था। प्रशासन ने इन्हें आपत्तिजनक मानते हुए तुरंत हटवाया।
होर्डिंग और बैनर हटाए जाने से नाराज़ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष प्रशांत बाल्मीकि का कहना है कि यह उनकी आवाज़ को दबाने की कोशिश है। पार्टी ने आज शाम शहर में ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर कैंडल मार्च निकालने का ऐलान किया है। वही वरिष्ठ नेता, कांग्रेस पार्टी, प्रशांत बाल्मीकि ने कहा कि देश में वोट चोरी का काम किया जा रहा है और सीना जोरी भी की जा रही है, कल शाम लगाए गए बैनर हटा दिए गए। जिसमें हम जनता को सच बताना चाहते थे, लेकिन प्रशासन ने दबाव में आकर हमारे बैनर हटा दिए। यह लोकतंत्र की आवाज़ को दबाने का काम है। कांग्रेस के इस कैंडल मार्च में जिले भर से पार्टी कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!