TRENDING TAGS :
Kanpur News: कानपुर में कांग्रेस ने अमेरिका के खिलाफ किया प्रदर्शन, ट्रंप सरकार का पुतला फूंका
Kanpur News: कानपुर महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष पवन गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने चावला मार्केट पर ट्रंप का पुतला फूंका और फोटो भी जलाई ।
कानपुर में कांग्रेस ने अमेरिका के खिलाफ किया प्रदर्शन (photo: social media )
Kanpur News: कानपुर में कांग्रेस कमेटी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत तक टैरिफ लगाने के फैसले के विरोध में प्रदर्शन किया। कानपुर महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष पवन गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने चावला मार्केट पर ट्रंप का पुतला फूंका और फोटो भी जलाई ।
प्रदर्शनकारियों ने मोदी सरकार से इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ने की मांग की। महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता ने ट्रंप को सनकी और तानाशाह बताते हुए कहा कि वे भारत के साथ वैसा ही व्यवहार कर रहे हैं जैसा कभी ईस्ट इंडिया कंपनी ने किया था।
गुप्ता ने आरोप लगाया कि ट्रंप एक तरफ भारत पर टैरिफ लगा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की खुलकर मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ट्रंप भारत को रूस से व्यापार करने से मना कर रहे हैं, जो भारत की संप्रभुता का अपमान है।
प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी और ट्रंप से मित्रता को इस स्थिति का कारण बताया
कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी और ट्रंप से मित्रता को इस स्थिति का कारण बताया। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने अमेरिका की इसी सोच को मुंहतोड़ जवाब दिया था।
पवन गुप्ता के अनुसार, ट्रंप के इस फैसले से भारत और विशेष रूप से कानपुर के व्यापारियों को भारी नुकसान हो रहा है। अकेले कानपुर में 3000 करोड़ रुपये के नुकसान की बात सामने आई है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार से मांग की है कि संसद में ट्रंप के लिए निंदा प्रस्ताव पारित किया जाए और संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के इस रवैये को उजागर किया जाए। साथ ही, भारत सरकार से व्यापारियों को संरक्षण देने की भी मांग की गई।
कानपुर में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान में पवन गुप्ता के अलावा दीपक त्रिवेदी, सीता अग्निहोत्री, प्रभाकर पांडे, अवनीश सलूजा, कृष्ण देव सिंह, हरीश बाजपई, रितेश यादव, नरेश पाठक और अजय श्रीवास्तव सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!