Meerut News: वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस का मेरठ में जोशीला मार्च

Meerut News: बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा ने कहा कि आने वाले दिनों में हर वार्ड, हर मोहल्ले में जनता को जागरूक कर वोट चोरी करने वालों को बेनकाब किया जाएगा।

Sushil Kumar
Published on: 12 Aug 2025 10:10 PM IST
Meerut News: वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस का मेरठ में जोशीला मार्च
X

वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस का मेरठ में जोशीला मार्च   (photo: social media )

Meerut News: बुढ़ाना गेट स्थित कांग्रेस कार्यालय में महानगर कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा की अध्यक्षता एवं सलीम पठान के संचालन में हुई। बैठक में कांग्रेसजनों ने वोट चोरी के खिलाफ जमकर हुंकार भरी और राहुल गांधी जी की इस लड़ाई को घर-घर पहुँचाने का संकल्प लिया।

बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा ने कहा कि आने वाले दिनों में हर वार्ड, हर मोहल्ले में जनता को जागरूक कर वोट चोरी करने वालों को बेनकाब किया जाएगा। कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारे लगाए — “वोट चोरी बंद करो – वोट चोरों पर कार्यवाही करो”।

उन्होंने कहा कि GIS सर्वे के नाम पर नगर निगम द्वारा जबरन ग्रहकर वसूली और जनता से छल करने पर भी बैठक में कड़ी नाराज़गी जताई गई। हाल ही में हुए सफल प्रदर्शन पर महानगर की जनता और कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए नगर निगम अधिकारियों के ढुलमुल रवैये पर कड़ा रोष व्यक्त किया गया।

वोट चोर गद्दी छोड़ो” जोशीला मार्च

बैठक के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता “वोट चोर गद्दी छोड़ो” लिखे पोस्टरों के साथ कांग्रेस कार्यालय से मंगल पांडे की प्रतिमा तक जोशीला मार्च निकाला गया। मार्च में सैकड़ों कार्यकर्ता पोस्टर हाथों में लिए, ऊँची आवाज़ में नारे लगाते हुए निकले। “वोट चोर गद्दी छोड़ो”, “लोकतंत्र बचाओ – वोट चोर भगाओ”, और “राहुल गांधी आगे बढ़ो – हम तुम्हारे साथ हैं” जैसे नारे पूरे मार्ग में गूंजते रहे।

शहर की गलियों में यह जुलूस जनता का ध्यान अपनी ओर खींचता रहा और लोग घरों से निकलकर समर्थन जताते रहे। अंत में संगठन की मजबूती के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारियों के अनुसार कार्यवितरण किया गया और यह संकल्प लिया गया कि जनता के अधिकारों और लोकतंत्र की रक्षा के लिए कांग्रेस का संघर्ष और भी तेज़ होगा।

बैठक में पूर्व महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी, प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर,धूम सिंह गुजर्र,बाबू चमन सिंह,महेद्र गुजर्र, सलीमुद्दीन शाह, अनिल अरोड़ा,राकेश मिश्रा,मतीन अंसारी,चौधरी सहमशुदिन,के0डी0 शर्मा,तेजपाल डाबका,पीयूष रस्तोगी, बबली देवी,मंजू चौधरी,फर्याल गाजी,अनिल प्रेमी,हरिकिशन प्रजापति,सुएब साबरी,श्याम सिंह,सुशील शर्मा,चौधरी महरुदीन,बदर महमूद, प्रवीण कुमार,नरेश नेगी, राजपाल सिंह आर्य,सागर, हाजी इकबाल कुरैशी, श्री प्रकाश त्यागी,दिनेश कुमार सिंह, राजू मेहरोल,विनोद शर्मा,हाशिम अंसारी,संजय वर्मा, सुशांत शर्मा, गफ्फार मलिक, अवध बिहारी सक्सेना,जीशान सिद्दीकी, डॉ राजन त्यागी राजेंद्र हुन,कल्लू मलिक, जाने आलम मलिक, नईम मालिक,हाजी इशरत,सुरेंद्र शर्मा, डॉ इक़बाल,प्रदीप जैन,निसार अब्बासी, राकेश शर्मा,मोहिउद्दीन पहलवान, आदि शामिल थे।

1 / 7
Your Score0/ 7
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!