TRENDING TAGS :
Chandauli News : इंटरनेशनल स्तर पर डैडी'स' स्कूल की छात्रा पलक प्रकाश ने बिखेरा जलवा
Chandauli News : डैडी’स इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा पलक प्रकाश ने MU20 समिट 2025 में शानदार प्रदर्शन कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया भारत का गौरव।
MU20 Opportunity Summit 2025 ( Image From Social Media )
Chandauli News : चंदौली जनपद के बिशनपुर कांटा स्थित डैडी’स इंटरनेशनल स्कूल की मेधावी छात्रा पलक प्रकाश ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने MU20 Opportunity Summit 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए Honourable Mention Award प्राप्त किया। इस प्रतिष्ठित वैश्विक सम्मेलन में भारत सहित कई देशों के लगभग 3000 छात्रों ने भाग लिया। पलक ने भारत की तरफ से इंडोनेशिया की टीम में प्रतिनिधित्व करते हुए UNESCO कमेटी में अपनी प्रभावशाली तर्क क्षमता और प्रस्तुति से निर्णायकों को प्रभावित किया।
MU20 Opportunity Summit एशिया का सबसे बड़ा हाई स्कूल करियर एवं नेतृत्व सम्मेलन माना जाता है, जिसमें छात्रों को वैश्विक मुद्दों पर चर्चा, बहस, समाधान और नीति निर्माण का अवसर मिलता है। पलक ने अपने आत्मविश्वास, नेतृत्व कौशल, प्रभावी अभिव्यक्ति और तार्किक सोच के बल पर यह उपलब्धि हासिल कर स्कूल, जिले और क्षेत्र का मान बढ़ाया।
इस सफलता पर स्कूल के डायरेक्टर डॉ. विनय प्रकाश तिवारी ने कहा,
“हमारी शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं है। हमारा उद्देश्य छात्रों को वैश्विक चुनौतियों को समझने, नेतृत्व करने और समाधान प्रस्तुत करने योग्य बनाना है। पलक की उपलब्धि ने हमारे स्कूल की सोच और अनुशासन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया है।”
वहीं प्रिंसिपल डॉ. अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा,
“पलक जैसी अनुशासित और मेहनती छात्रा का अंतरराष्ट्रीय मंच पर सम्मानित होना पूरे विद्यालय के लिए गर्व की बात है। उनकी उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों को बड़े सपने देखने और मेहनत से उन्हें साकार करने के लिए प्रेरित करेगी।”
डैडी’स इंटरनेशनल स्कूल शिक्षा, अनुशासन, भारतीय संस्कार और आधुनिक वैश्विक अवसरों का संगम बनाकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


