TRENDING TAGS :
Chandauli News: डीडीयू जंक्शन को एक और अमृत भारत ट्रेन की शौगत, तमिलनाडु तक की यात्रा का मिलेगा लाभ
Chandauli News: प्रधानमंत्री मोदी 15 सितंबर को करेंगे उद्घाटन, जोगबनी-ईरोड के बीच चलेगी ट्रेन, यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाओं का मिलेगा लाभ।
डीडीयू जंक्शन को एक और अमृत भारत ट्रेन की शौगत, तमिलनाडु तक की यात्रा का मिलेगा लाभ (Photo- Newstrack)
Chandauli News: चंदौली जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जंक्शन से जाने वाले यात्रियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जोगबनी से तमिलनाडु तक की यात्रा के लिए एक और अमृत भारत ट्रेन की सौगात देने जा रहे हैं। यह ट्रेन जोगबनी और ईरोड के मध्य चलेगी।
आपको बता दें कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्णिया-कटिहार-मानसी-बरौनी-हाजीपुर -पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-इटारसी-नागपुर-विजयवाड़ा-पेरम्बूर- काटपाडी के रास्ते जोगबनी और ईरोड के मध्य अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त अमृत भारत ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है । इस ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री के द्वारा दिनांक 15.09.2025 को किया जाएगा।
जोगबनी और ईरोड के मध्य चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस के परिचालन का शुभारंभ गाड़ी सं. 06602 जोगबनी-ईरोड अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल (Inaugural Special) को हरी झंडी दिखाकर किया जायेगा ।
दिनांक 15.09.2025 दिन सोमवार को गाड़ी सं. 06602 जोगबनी-ईरोड अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल जोगबनी से 15.30 बजे खुलकर 15.44 बजे फारबिसगंज, 16.09 बजे अररिया कोर्ट, 16.45 बजे पूर्णिया, 17.40 बजे कटिहार, 18.40 बजे नौगछिया, 19.30 बजे मानसी, 19.43 बजे खगड़िया, 20.25 बजे बेगुसराय, 21.30 बजे बरौनी, 22.25 बजे शाहपुर पटोरी, 23.45 बजे हाजीपुर, अगले दिन 00.02 बजे सोनपुर, 00.50 बजे पाटलिपुत्र, 01.13 बजे दानापुर, 01.43 बजे आरा, 02.06 बजे रघुनाथपुर, 02.31 बजे बक्सर एवं 05.15 बजे डीडीयू सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 18.09.25 गुरूवार को 07.20 बजे ईरोड पहुंचेगी ।
इस ट्रेन से पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर से तमिलनाडु तक जाने वाले यात्रियों को विशेष सुविधा मिलेगी,अमृत भारत एक्सप्रेस को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। इस ट्रेन के अत्यधिक सुविधाओं की चर्चा भी जोरों पर हो रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!