Chandauli News: चंदौली: रेलवे ने बढ़ाए कई ट्रेनों के ठहराव, यात्रियों को नजदीकी स्टेशनों पर राहत

Chandauli News: रेलवे ने डीडीयू व धनबाद मंडल के कई स्टेशनों पर ट्रेनों के नए ठहराव शुरू किए, 10 सितंबर से यात्रियों को नजदीकी स्टेशनों पर बड़ी सुविधा मिलेगी।

Sunil Kumar
Published on: 8 Sept 2025 9:55 PM IST
Railways extend stagnation of several trains, passengers relieved at nearby stations
X

चंदौली: रेलवे ने बढ़ाए कई ट्रेनों के ठहराव, यात्रियों को नजदीकी स्टेशनों पर राहत (Photo- Newstrack)

Chandauli News: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव (स्टॉपेज) को बढ़ाया है। यह फैसला दीन दयाल उपाध्याय (DDU) और धनबाद मंडल के विभिन्न स्टेशनों के लिए लिया गया है। इस बदलाव से इन क्षेत्रों के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि अब वे अपने नजदीकी स्टेशनों पर ही ट्रेन पकड़ सकेंगे या उतर सकेंगे। यह कदम खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा जिन्हें पहले इन स्टेशनों पर रुकने वाली ट्रेनें नहीं मिलती थीं।

डीडीयू मंडल: कई स्टेशनों पर ट्रेनों का नया ठहराव

डीडीयू मंडल में, कई ट्रेनों को दो मिनट का अतिरिक्त ठहराव दिया गया है। ये नए ठहराव 10 सितंबर 2025 से प्रभावी होंगे।

अंकोरहा स्टेशन:

सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस (13349/13350): यह ट्रेन 10 सितंबर से अंकोरहा स्टेशन पर रुकेगी। सिंगरौली से पटना जाने वाली ट्रेन सुबह 3:13 बजे और पटना से सिंगरौली जाने वाली ट्रेन रात 11:47 बजे यहाँ पहुंचेगी।

बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस (13347/13348): बरकाकाना से पटना जाने वाली ट्रेन रात 12:36 बजे और पटना से बरकाकाना जाने वाली ट्रेन रात 1:36 बजे अंकोरहा स्टेशन पर रुकेगी।

रांची-बनारस एक्सप्रेस (18611/18612): यह ट्रेन 10 सितंबर से सुबह 4:56 बजे और शाम 6:40 बजे अंकोरहा में रुकेगी। विशाखापत्तनम-बनारस एक्सप्रेस (18523/18524): यह ट्रेन 11 सितंबर से सुबह 5:08 बजे और शाम 6:40 बजे अंकोरहा स्टेशन पर रुकेगी।

चंदौली मझवार स्टेशन:

महाबोधि एक्सप्रेस (12397/12398): गया से नई दिल्ली जाने वाली महाबोधि एक्सप्रेस 10 सितंबर से शाम 4:28 बजे और नई दिल्ली से गया जाने वाली ट्रेन रात 11:43 बजे चंदौली मझवार में रुकेगी।

डेहरी ऑन सोन स्टेशन:

नई दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस (12350): यह ट्रेन 10 सितंबर से दोपहर 12:16 बजे डेहरी ऑन सोन में रुकेगी।

गोड्डा-नई दिल्ली एक्सप्रेस (12349): यह ट्रेन 16 सितंबर से रात 12:14 बजे डेहरी ऑन सोन में रुकेगी।

बड़की सलैया स्टेशन:

रांची-बनारस एक्सप्रेस (18611/18612): यह ट्रेन 10 सितंबर से सुबह 4:56 बजे और शाम 6:47 बजे बड़की सलैया में रुकेगी।

धनबाद मंडल: यात्रियों को मिलेगी अतिरिक्त सुविधा

धनबाद मंडल के अंतर्गत आने वाले कई स्टेशनों पर भी दो मिनट के लिए ट्रेनों का ठहराव शुरू किया गया है।

छीपादोहर स्टेशन:

बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस (13347/13348): यह ट्रेन 10 सितंबर से रात 9:23 बजे और सुबह 4:45 बजे छीपादोहर स्टेशन पर रुकेगी।

फुलवार टांड स्टेशन:

भागलपुर-रांची एक्सप्रेस (13304): यह ट्रेन 10 सितंबर से सुबह 5:00 बजे फुलवार टांड में रुकेगी।

बरवाडीह स्टेशन:

संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस (18009/18010): संतरागाछी से अजमेर जाने वाली ट्रेन 12 सितंबर से रात 10:27 बजे और अजमेर से संतरागाछी जाने वाली ट्रेन 16 सितंबर से सुबह 3:16 बजे बरवाडीह में रुकेगी।

राय स्टेशन:

संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस (18309/18310): यह ट्रेन 11 सितंबर से राय स्टेशन पर रात 9:28 बजे और सुबह 4:22 बजे रुकेगी। इन सभी नए ठहरावों से यात्रियों का सफर अब और भी आसान हो जाएगा। रेलवे का यह कदम क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत करने में भी सहायक होगा।

1 / 10
Your Score0/ 10
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!