TRENDING TAGS :
Chandauli News: जेल निर्माण की कवायद शुरू, चिन्हित जमीन का अधिकारियों ने किया निरीक्षण
Chandauli News: करीब 6 माह पूर्व इस भूमि के चयन के बाद रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी, जिसके बाद अब भूमि का स्थल निरीक्षण किया गया।
Chandauli News
Chandauli News: चंदौली जनपद को जल्द ही अपना जिला जेल मिलने जा रहा है। इस दिशा में प्रशासनिक तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। पुलिस लाइन के सामने स्थित शेवखर खुर्द गांव में प्रस्तावित जेल के निर्माण के लिए पहले से चिन्हित 62 एकड़ भूमि पर शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों का जमावड़ा लगा रहा।
करीब 6 माह पूर्व इस भूमि के चयन के बाद रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी, जिसके बाद अब भूमि का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मिट्टी की भराई, भूमि की स्थिति, जलनिकासी और ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइनों की स्थिति को लेकर गहन समीक्षा की गई। अधिकारियों ने इन सभी पहलुओं का मौके पर अवलोकन किया और जरूरी सुझाव भी दिए।
उप जिलाधिकारी सकलडीहा कुंदन राज कपूर ने निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शासन को भेजी जाने वाली रिपोर्ट पूरी पारदर्शिता और वस्तुस्थिति के आधार पर तैयार की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि भूमि उपयोग, आसपास की भौगोलिक परिस्थितियों और निर्माण कार्य में संभावित बाधाओं की पूरी जानकारी रिपोर्ट में समाहित की जाए।
प्रस्तावित भूमि पर जेल निर्माण से जनपदवासियों को बड़ा लाभ मिलेगा, क्योंकि अब तक कैदियों को वाराणसी या अन्य जिलों की जेलों में भेजा जाता था, जिससे पुलिस और प्रशासन दोनों को अतिरिक्त संसाधनों की आवश्यकता पड़ती थी।अधिकारियों के अनुसार यदि सब कुछ समयबद्ध ढंग से हुआ तो शीघ्र ही निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत हो सकती है। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सकलडीहा कुंदन राज कपूर, तहसीलदार सकलडीहा, बिजली विभाग और अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge