Chandauli News: डीएम व एसपी ने तीन शातिर अपराधियों को किया जिला बदर

Chandauli News: विभिन्न अपराधिक क्रियाओ में संलिप्त अपराधियों पर प्रभावी अकुंश लगाये जाने तथा जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये 03 आदतन अपराधियों के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही की गयी हैं।

Ashvini Mishra
Published on: 19 May 2025 7:53 PM IST
DM and SP shut down district of three vicious criminals
X

डीएम व एसपी ने तीन शातिर अपराधियों को किया जिला बदर (Photo- Social Media)

Chandauli News: चंदौली जनपद के जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग व पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण हेतु 03 आदतन पेशेवर व मनबढ़ अपराधियों के विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही की गई है।

आपको बता दें कि चन्दौली जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को स्थापित रखने व अपराध नियंत्रण के लिये चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत चन्दौली पुलिस द्वारा सक्रिय अपराधियों एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है ।

जिले की भौगोलिक सीमाओं से निष्कासित किया गया

इसी क्रम में विभिन्न अपराधिक क्रियाओ में संलिप्त अपराधियों पर प्रभावी अकुंश लगाये जाने तथा जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये 03 आदतन अपराधियों के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही की गयी हैं। तथा इन अपराधियों को 06 माह के लिए जिले की भौगोलिक सीमाओं से निष्कासित किया गया हैं।

अगर इसके बाद भी कोई जनपद चंदौली की सीमा में भटकता या सक्रिय दिखा तो उसके ऊपर सख्त एक्शन का पूरा प्लान पुलिस के पास तैयार रखा है। जिला बदर अभियुक्त पर पुलिस अपनी पैनी नजरें बनाए हुए है।

जिला बदर अपराधियों में अलीनगर थाना के अजय चौहान पुत्र शिव चौहान निवासी अलीनगर के ऊपर कुल पांच मुकदमे दर्ज है। चकिया थाना के अमीन उर्फ आमिर पुत्र इबरार निवासी ग्राम बेलावर के ऊपर कुल पांच मुकदमा दर्ज है। तथा थाना चकरघट्टा के पप्पू यादव पुत्र रामनरेश निवासी ग्राम बैरगाढ़ के ऊपर चार मुकदमे दर्ज है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!