TRENDING TAGS :
Chandauli News: उत्कृष्ट संरक्षा कार्य के लिए डीआरएम ने रेलकर्मियों को किया पुरस्कृत
Chandauli News: मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना ने सभी पुरस्कृत रेलकर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संरक्षा रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है और पूर्ण संरक्षा बनाए रखने में जमीनी स्तर पर कार्यरत रेल कर्मियों की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण है।
उत्कृष्ट संरक्षा कार्य के लिए डीआरएम ने रेलकर्मियों को किया पुरस्कृत (Photo- Social Media)
Chandauli News: चंदौली जनपद के डीडीयू नगर रेल मंडल के रेल कर्मियों द्वारा पूर्णतः संरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित रखने के लिए पंडित दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू मंडल) मंडल में सुरक्षित यात्रा व संरक्षा की दिशा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले रेलकर्मियों को नियमित रूप से पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया है।
डीडीयू मंडल के कुल छः रेल कर्मियों को रेलवे परिचालन को संरक्षित करने के साथ दुर्घटना में बचाव सुरक्षित रेल यात्रा की गतिविधियों पर उत्कृष्ट कार्य करके पर उन्हें डीआरएम द्वारा पुरस्कृत कर प्रोत्साहित कियागया है।
6 चयनित रेलकर्मियों को सम्मानित किया गया
आपको बता दें कि गुरुवार को जनपद के डीडीयू नगर स्थित मंडल कार्यालय के सभागार में मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना द्वारा परिचालन, इंजीनियरिंग तथा कैरिज एंड वैगन विभाग के कुल 6 चयनित रेलकर्मियों को अपनी सतर्कता, कार्यकुशलता एवं जिम्मेदारी का परिचय देते हुए संभावित दुर्घटनाओं को रोकने एवं संरक्षा सुनिश्चित करने हेतु उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए संरक्षा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन संरक्षा विभाग के समन्वय से किया गया। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
संरक्षा रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता- उदय सिंह मीना
मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना ने सभी पुरस्कृत रेलकर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संरक्षा रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है और पूर्ण संरक्षा बनाए रखने में जमीनी स्तर पर कार्यरत रेल कर्मियों की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी रेलकर्मियों को आगे भी इसी तरह सतर्क एवं सजग रहकर कार्य जारी रखने तथा मंडल में पूर्णतः संरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित बनाए रखने के प्रति प्रेरित किया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!