TRENDING TAGS :
Chandauli News: बरसों से फरार कुख्यात अपराधी आखिरकार रेलवे पुलिस के हत्थे चढ़ा
Chandauli News: दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को रेलवे पुलिस (जीआरपी) को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने 24 साल से फरार चल रहे एक कुख्यात अपराधी को धर दबोचा।
Chandauli News: दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को रेलवे पुलिस (जीआरपी) को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने 24 साल से फरार चल रहे एक कुख्यात अपराधी को धर दबोचा। यह गिरफ्तारी अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी, पुलिस उप महानिरीक्षक रेलवे अनुभाग प्रयागराज,राहुल राज और पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रशांत वर्मा के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया और ट्रेनों में अपराध नियंत्रण करना, अपराधियों को गिरफ्तार करना और चोरी की संपत्ति बरामद करना है।
लंबी कानूनी लड़ाई के बाद मिली सफलता
पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी, कुंवर प्रभात सिंह के मार्गदर्शन और प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी डीडीयू सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। उपनिरीक्षक संतोष कुमार शर्मा और उनकी टीम ने इस महत्वपूर्ण सफलता को अंजाम दिया। टीम ने माननीय न्यायालय ACJM/ECR DDU मुगलसराय, जनपद चंदौली द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट और 83 सीआरपीसी के तहत वांछित कृष्णानंद राय को गिरफ्तार किया। कृष्णानंद राय पुत्र बद्री राय, जो कि बिहार के बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव का निवासी है, वर्ष 2001 से एक चोरी के मामले में वांछित था। उसके खिलाफ धारा 379 भादवि के तहत मुकदमा संख्या 1468/01 और अ0सं0 437/01 दर्ज था।
घर से किया गया गिरफ्तार
पुलिस टीम ने सटीक सूचना के आधार पर कृष्णानंद राय के घर पर दबिश दी और उसे आज सुबह लगभग 3:30 बजे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। 63 वर्षीय कृष्णानंद राय को गिरफ्तार करने के बाद जीआरपी थाना लाया गया, जहां कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इसके बाद उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। इस गिरफ्तारी से रेलवे क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाने में पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है।
गिरफ्तारी टीम में शामिल सदस्य:
उ0नि0 श्री संदीप कुमार शर्मा, थाना जीआरपी डीडीयू
हे0का0 राजेश कुमार ठाकुर, थाना जीआरपी डीडीयू
इस कार्रवाई से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के पुलिस के प्रयासों को बल मिलेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!