TRENDING TAGS :
Chandauli News: मुटुन यादव हत्याकांड: पुलिस-अपराधी गठजोड़ का नतीजा - भाकपा (माले)
Chandauli News:
chandauli News (Social Media)
Chandauli News:भाकपा (माले) के राज्य सचिव सुधाकर यादव ने चंदौली में राजकुमार यादव उर्फ मुटुन यादव की हत्या को उत्तर प्रदेश में बढ़ते पुलिस-अपराधी गठजोड़ का परिणाम बताया है। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात के दौरान प्रेस को दिए बयान में प्रदेश में अपराधियों के बढ़ते मनोबल और लगातार हो रही हत्याओं पर चिंता व्यक्त की।
पुलिस प्रशासन पर अपराधियों को बचाने का आरोप
सुधाकर यादव ने पुलिस अधीक्षक के शुरुआती बयान का हवाला देते हुए कहा कि इससे साफ जाहिर होता है कि पुलिस प्रशासन किस तरह अपराधियों को बचाने में लगा हुआ है।
सुरक्षा हटने के बाद हत्या, मिलीभगत का संदेह
उन्होंने कहा कि राजकुमार यादव की सुरक्षा व्यवस्था हटाए जाने के 14 दिन बाद उनकी हत्या होना, पुलिस और अपराधियों की सुनियोजित मिलीभगत की ओर इशारा करता है।
बड़े आंदोलन की चेतावनी
माले राज्य सचिव ने आगे कहा कि भाकपा (माले) पूरे प्रदेश में लगातार अपराधी-पुलिस गठजोड़ के खिलाफ संघर्ष कर रही है। चंदौली के करजरा में हुई हत्या सहित अन्य मामलों में भी पार्टी ने आवाज उठाई थी। उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड के खिलाफ भी इंडिया गठबंधन को एकजुट कर एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग
सुधाकर यादव ने प्रशासन से मांग की कि अपराधियों को अति शीघ्र गिरफ्तार किया जाए।
परिजनों से मिलने पहुंचे माले कार्यकर्ता
इस दौरान भाकपा (माले) के जिला सचिव अनिल पासवान, राज्य कमेटी सदस्य शशिकांत सिंह, इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद, किसान महासभा के जिलाध्यक्ष श्रवण मौर्य, जिला सचिव किस्मत यादव, एपवा की जिला उपाध्यक्ष श्यामदेई, वरिष्ठ माले नेता कृष्णा राय, माले नेता कन्हैया यादव और जिला कमेटी सदस्य रमेश राय, तेजू राय, तूफानी गोंड, विजय विश्वकर्मा, राम प्यारे सैनी सहित कई माले कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge