Chandauli News: DDU रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई:सात अंतर्राज्यीय शराब तस्कर भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार

Chandauli News: डीडीयू रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस (GRP) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए सात अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।

Sunil Kumar (Chandauli)
Published on: 6 May 2025 8:40 PM IST
Chandauli News
X

Seven interstate liquor smugglers arrested illegal liquor recovered in DDU railway station (Social media)

Chandauli News: जिले के डीडीयू रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस (GRP) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए सात अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन तस्करों के पास से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी और देसी शराब बरामद हुई है, जिसकी अनुमानित कीमत 38 हजार रुपये से अधिक बताई जा रही है। यह कार्रवाई अवैध शराब की तस्करी को रोकने और बरामदगी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।

प्लेटफॉर्म नंबर एक पर धर-पकड़

पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुँवर प्रभात सिंह के निर्देशन और प्रभारी निरीक्षक पी के रावत आरपीएफ पोस्ट डीडीयू के नेतृत्व में जीआरपी डीडीयू के उप निरीक्षक संदीप कुमार शर्मा अपनी टीम और आरपीएफ के संयुक्त पुलिस दल के साथ प्लेटफॉर्म नंबर एक पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने सात संदिग्ध व्यक्तियों को भारी बैगों के साथ पकड़ा। तलाशी लेने पर उनके बैगों से अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद हुई।

बिहार में बेचने की थी योजना

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राजेश कुमार शाह, जय प्रकाश, मनोज कुमार, सुजीत कुमार, हर्ष सिन्हा, रोशन कुमार और सागर कुमार के रूप में हुई है।जो बिहार राज्य के रहने वाले है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि बिहार राज्य में शराबबंदी होने के कारण वे उत्तर प्रदेश से शराब ले जाकर वहां ऊंचे दामों पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाना चाहते थे। पुलिस ने उनके खिलाफ स्थानीय थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

अपराध पर लगेगी लगाम

पुलिस का मानना है कि इन तस्करों की गिरफ्तारी से अंतर्राज्यीय स्तर पर हो रही शराब तस्करी की घटनाओं में निश्चित रूप से कमी आएगी। यह कार्रवाई अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण साबित होगी।

बरामदगी और गिरफ्तारी दल

इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में उप निरीक्षक संदीप कुमार शर्मा, उप निरीक्षक सुनील कुमार, निशांत कुमार, सहायक उप निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार यादव और कांस्टेबल विजय सिंह सरोज, योगेश कुमार शामिल थे। पुलिस अधीक्षक ने टीम के सदस्यों को उनकी उत्कृष्ट कार्यशैली के लिए बधाई दी है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story