TRENDING TAGS :
Chandauli News: रेल नगरी डीडीयू में बड़ी कार्रवाई: भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
Chandauli News: जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने एक अंतर्राज्यीय शराब तस्कर को भारी मात्रा में अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
Chandauli News
Chandauli News: DDU रेल पुलिस ने रेलवे सुरक्षा को मजबूत करने और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के अपने प्रयासों के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। रेलवे पुलिस अधीक्षक वाराणसी कुँवर प्रभात सिंह के कुशल मार्गदर्शन में, डीडीयू जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने एक अंतर्राज्यीय शराब तस्कर को भारी मात्रा में अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी डीडीयू रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर जन आहार के पास उस समय की गई, जब तस्कर बिहार की ओर जाने की फिराक में था।
प्लेटफार्म पर धर दबोचा गया तस्कर
प्रभारी निरीक्षक पी के रावत (आरपीएफ पोस्ट डीडीयू) और प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह (जीआरपी डीडीयू) के नेतृत्व में उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार मौर्य और उनकी टीम ने सतर्कता दिखाते हुए इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तस्कर को पकड़ लिया, जिसके कब्जे से एक पिट्ठू बैग में भारी मात्रा में नाजायज देशी शराब बरामद हुई।
बिहार में शराबबंदी का उठा रहा था फायदा
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान भोला कुमार (33 वर्ष) के रूप में हुई है, जो स्वर्गीय नरेश राम का पुत्र और बिहार के पटना जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बेलठान वार्ड नंबर 18 का निवासी है। पूछताछ में भोला कुमार ने बताया कि बिहार में शराबबंदी लागू होने के कारण वह उत्तर प्रदेश से सस्ती शराब खरीदकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचकर आर्थिक लाभ कमाता है। उसके विरुद्ध थाना जीआरपी डीडीयू में आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा अपराध संख्या 140/ 25 दर्ज कर लिया गया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है।
32 लीटर से अधिक अवैध शराब बरामद
अभियुक्त के पास से कुल 32.85 लीटर नाजायज देशी शराब बरामद हुई है, जिसकी अनुमानित कीमत 20,898 रुपये बताई जा रही है। यह बरामदगी अपराधियों की धरपकड़ और अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है।
गिरफ्तारी टीम में शामिल पुलिसकर्मी
इस महत्वपूर्ण गिरफ्तारी और बरामदगी में शामिल पुलिस टीम में उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार मौर्य, उप निरीक्षक निशांत कुमार, उप निरीक्षक संदीप कुमार और हेड कांस्टेबल विजय शंकर सिंह प्रमुख रूप से शामिल रहे। उनकी त्वरित और प्रभावी कार्रवाई ने एक बड़े पैमाने पर होने वाली अवैध शराब की तस्करी को विफल कर दिया।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge