×

Chandauli News: आंगन में पसरा मातम: आकाशीय बिजली ने ली 17 वर्षीय हिना की जान

Chandauli News: नियामत अली की बेटी हिना बानो बरसाती मौसम को ध्यान में रखते हुए घर के आंगन में रखे सामान को अंदर करने में जुटी थी। तभी अचानक, आसमान से तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली सीधे आंगन में आ गिरी।

Sunil Kumar
Published on: 4 May 2025 7:25 PM IST (Updated on: 4 May 2025 7:30 PM IST)
17-year-old Hina dies of lightning
X

आकाशीय बिजली से 17 वर्षीय हिना की मौत (Photo- Social Media)

Chandauli News: जिले के नौगढ़ तहसील क्षेत्र के बरबसपुर गांव में रविवार को एक हृदयविदारक घटना घटी। दोपहर करीब 3 बजे तेज आवाज के साथ गिरी आकाशीय बिजली ने 17 वर्षीय हिना बानो की दर्दनाक मौत छीन ली। इस अप्रत्याशित त्रासदी से पूरे गांव में मातम छा गया है।

आंगन में सामान समेट रही थी हिना

बताया जाता है कि नियामत अली की बेटी हिना बानो बरसाती मौसम को ध्यान में रखते हुए घर के आंगन में रखे सामान को अंदर करने में जुटी थी। तभी अचानक, आसमान से तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली सीधे आंगन में आ गिरी। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में हिना गंभीर रूप से झुलस गई।

अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ा दम

घटना के तुरंत बाद, परिजन आनन-फानन में हिना को नौगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले गए। हालांकि, वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने हिना को मृत घोषित कर दया। इस दुखद खबर से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

पुलिस ने शुरू की कानूनी कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय चकरघट्टा थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा कर आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।

पांच बहनों में सबसे छोटी थी हिना

हिना अपने माता-पिता की पांच संतानों में सबसे छोटी और लाडली थी। उसकी असामयिक मृत्यु से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक की गहरी छाया पसरी हुई है। बरबसपुर गांव में इस अप्रत्याशित घटना से सन्नाटा छा गया है और हर कोई स्तब्ध है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!