TRENDING TAGS :
Chandauli News: चन्दौली में युवा उद्यमी योजना पर डीएम सख्त, बैंकों को लापरवाही पर लगाई फटकार
Chandauli News: मुख्यमंत्री युवा उद्यमी (विकास अभियान) की समीक्षा बैठक में बैंकों द्वारा इस महत्वपूर्ण योजना में दिखाई जा रही सुस्त प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
Chandauli News (Image From Social Media)
Chandauli News: जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी (विकास अभियान) की समीक्षा बैठक में बैंकों द्वारा इस महत्वपूर्ण योजना में दिखाई जा रही सुस्त प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। बैठक में जिलाधिकारी ने युवा उद्यमियों को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से चल रही इस योजना की गहन समीक्षा की और इसमें बैंकों की कथित लापरवाही पर जमकर फटकार लगाई।
निरस्त आवेदनों पर डीएम ने आवेदकों से की सीधी बात
बैठक के दौरान, जिलाधिकारी ने विभिन्न बैंकों द्वारा निरस्त किए गए आवेदनों की सिलसिलेवार समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने स्वयं उपस्थित आवेदकों से एक-एक कर बातचीत की और उनके आवेदनों के निरस्त होने के कारणों को जाना। कई मामलों में बिना किसी ठोस और तार्किक आधार के आवेदन निरस्त पाए जाने पर जिलाधिकारी का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने संबंधित बैंक अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भविष्य में बिना उचित कारण के आवेदन निरस्त किए जाते हैं, तो इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की जाएगी और कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
लंबित मामलों के निस्तारण के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश
जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि वे ऐसे बैंकों को चिन्हित करें जिनके पास युवा उद्यमी योजना के सर्वाधिक मामले लंबित हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे बैंकों को प्रतिदिन कम से कम 15 आवेदनकर्ताओं को बुलाकर उनके मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना होगा। इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को यह भी निर्देश दिया कि वे निरस्त किए गए आवेदनों के संबंध में सभी आवेदकों से व्यक्तिगत रूप से संवाद स्थापित करें और बैंकों के साथ समन्वय कर इन मामलों को हल करें। उन्होंने बैंकों द्वारा आवेदनों को निरस्त करने की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए एक गूगल शीट बनाने का भी आदेश दिया। इस गूगल शीट में बैंक अधिकारियों को आवेदन निरस्त करने से पहले उसका स्पष्ट कारण दर्ज करना होगा, जिसकी समीक्षा के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आर जगत सांई, उपायुक्त उद्योग सिद्धार्थ यादव और युवा उद्यमी योजना से जुड़े अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे।
स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगा नया आयाम: जिलाधिकारी ने कसी कमर
Chandauli News:जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला आयुष समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथिक चिकित्सालयों की कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की। बैठक में हेल्थ वेलनेस सेंटर, आयुष मिशन के तहत चल रहे निर्माण कार्य, चिकित्सालयों के लिए भूमि की उपलब्धता और मूलभूत सुविधाओं के विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक के दौरान, जिलाधिकारी ने आयुष विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न चिकित्सालयों में व्याप्त कमियों पर गहरी चिंता व्यक्त की। नौगढ़ क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या के साथ-साथ कई स्थानों पर शौचालय, निजी भवनों और बाउंड्री वॉल जैसी आधारभूत सुविधाओं की कमी सामने आई। जिलाधिकारी ने इन सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि आम नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
चिकित्सकों की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश
जिलाधिकारी ने आयुष चिकित्सालयों में चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सालयों में पर्याप्त मात्रा में दवाओं की उपलब्धता भी अनिवार्य है ताकि मरीजों को बिना किसी परेशानी के उचित इलाज मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे चिकित्सालयों का नियमित निरीक्षण करें और यह सुनिश्चित करें कि सभी आवश्यक संसाधन और कर्मचारी मौजूद रहें।
इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आर जगत सांई, परियोजना अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर दिव्या ओझा, क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी, जिला आयुष समिति के सभी सदस्य, आयुष्मान आरोग्य मंदिर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, जिला होम्योपैथिक अधिकारी और जिला कार्यक्रम प्रबंधक सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने जिलाधिकारी के निर्देशों का पालन करते हुए जिले में आयुष सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने का संकल्प लिया। जिलाधिकारी के इस सक्रिय रुख से यह उम्मीद बंधती है कि चंदौली जिले के नागरिक जल्द ही উন্নত आयुष चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!