TRENDING TAGS :
Chandauli News: जीआरपी को मिली बड़ी सफलता, ट्रेन यात्रियों से मोबाइल चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार
Chandauli News: पकड़े गए आरोपी की पहचान साजन शेख के रूप में हुई है, जो पश्चिम बंगाल के मालदा जिले का निवासी बताया जा रहा है।
chandauli news
Chandauli News: चन्दौली जनपद की डीडीयू (पंडित दीन दयाल उपाध्याय) जीआरपी को चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जीआरपी ने ट्रेन यात्रियों से मोबाइल चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान साजन शेख के रूप में हुई है, जो पश्चिम बंगाल के मालदा जिले का निवासी बताया जा रहा है। आरोपी के पास से कुल 61 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनमें कई महंगे ब्रांडेड स्मार्टफोन और आईफोन भी शामिल हैं। बरामद मोबाइल की अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई है।
जीआरपी अधिकारियों के अनुसार, साजन शेख लम्बे समय से ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों को निशाना बना रहा था। वह ट्रेनों में सफर करते वक्त यात्रियों की लापरवाही का फायदा उठाकर उनके मोबाइल चोरी कर लेता था और फिर इन मोबाइलों को पश्चिम बंगाल में सप्लाई करता था। चोर का नेटवर्क काफी संगठित बताया जा रहा है, जिसकी कड़ियों को जोड़ने में जीआरपी की टीम जुटी हुई है।
डीडीयू जीआरपी की टीम ने विशेष चेकिंग अभियान के तहत जब ळज्त् ब्रिज के पास संदिग्ध गतिविधियों को देखा तो तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया। जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से बड़ी संख्या में मोबाइल फोन बरामद हुए। पूछताछ के दौरान आरोपी ने मोबाइल चोरी की बात कबूल की और बताया कि वह लंबे समय से इस काम में लिप्त है। फिलहाल जीआरपी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस का मानना है कि जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी गिरफ्तारी हो सकती है। इस कामयाबी को लेकर जीआरपी की टीम की सराहना की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!