Chandauli News: पत्रकारिता में सुचिता के लिए ईएमजेए का प्रतिनिधिमंडल सक्रिय, डीएम और एसपी से की मुलाकात

Chandauli News: इस मुलाकात का मूल उद्देश्य संवाद की एक सकारात्मक परंपरा की शुरुआत करना, पत्रकारों की जमीनी समस्याओं को प्रमुखता से उठाना और प्रशासन के सहयोग से पत्रकारिता के लिए एक सहयोगी वातावरण तैयार करना रहा।

Ashvini Mishra
Published on: 4 Jun 2025 10:33 PM IST
Chandauli News: पत्रकारिता में सुचिता के लिए ईएमजेए का प्रतिनिधिमंडल सक्रिय, डीएम और एसपी से की मुलाकात
X

पत्रकारिता में सुचिता बनाए रखने के लिए ईएमजेए की पहल  (photo: social media )

Chandauli News: चंदौली जिले में पत्रकारिता को और अधिक सशक्त, जिम्मेदार एवं सुरक्षित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन (टीवी एवं डिजिटल), चंदौली की प्रतिनिधि टीम ने मंगलवार को जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात का मूल उद्देश्य संवाद की एक सकारात्मक परंपरा की शुरुआत करना, पत्रकारों की जमीनी समस्याओं को प्रमुखता से उठाना और प्रशासन के सहयोग से पत्रकारिता के लिए एक सहयोगी वातावरण तैयार करना रहा।

पत्रकारों की सुरक्षा, स्वतंत्रता और सम्मान पर केंद्रित रही चर्चा

बैठक के दौरान जिले में कार्यरत पत्रकारों की सुरक्षा, स्वतंत्र और निर्भीक रिपोर्टिंग के अधिकार, प्रेस की आज़ादी तथा पत्रकारिता की गरिमा और मूल्यों को बनाए रखने जैसे अहम विषयों पर गहन विमर्श हुआ। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने न केवल पत्रकारों की जिम्मेदार भूमिका को सराहा, बल्कि यह भी भरोसा दिलाया कि जिले में काम करने वाले मीडियाकर्मियों को प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में मीडिया का योगदान अतुलनीय है, और प्रशासन इस भूमिका को सम्मान की दृष्टि से देखता है।

पत्रकारों की चुनौतियों को गंभीरता से रखा गया

बैठक में संगठन के संरक्षक शशांक शेखर पाण्डेय और उदय गुप्ता ने पत्रकारों के समक्ष आने वाली चुनौतियों को विस्तारपूर्वक रखा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि ग्रामीण और कस्बाई इलाकों में कार्यरत पत्रकार अक्सर सीमित संसाधनों के बावजूद जनहित में खबरें प्रस्तुत करते हैं, जिनमें कई बार जान जोखिम में डालनी पड़ती है। ऐसे में पत्रकारों की सुरक्षा और प्रशासनिक सहयोग न केवल आवश्यक है, बल्कि यह लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूती के लिए भी जरूरी है।

सकारात्मक संवाद की पहल

संगठन के जिलाध्यक्ष नितिन गोस्वामी ने भी अधिकारियों से सकारात्मक और रचनात्मक संवाद किया। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता का उद्देश्य केवल सूचना देना नहीं, बल्कि समाज में सुधार और जागरूकता लाना है। इसलिए प्रशासन और मीडिया का तालमेल बेहद जरूरी है।

सर्वसम्मति से लिया गया संकल्प

बैठक एक सौहार्दपूर्ण एवं विश्वासपूर्ण माहौल में संपन्न हुई, जिसमें प्रशासन और मीडिया के बीच समन्वय बढ़ाने, संवाद की निरंतरता बनाए रखने और जिले में संवेदनशील, तथ्यपरक तथा जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देने का सर्वसम्मति से संकल्प लिया गया।

उपस्थित पदाधिकारियों ने दी सक्रिय भागीदारी

इस अवसर पर मार्गदर्शक मंडल से मनोज त्रिपाठी, चंद्रमौली केशरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अश्वनी मिश्रा, उपाध्यक्ष दिनेश यादव, महामंत्री पवन पाण्डेय, कोषाध्यक्ष सुधांशु शेखर पाण्डेय, संगठन मंत्री विनय तिवारी, मीडिया प्रभारी महेंद्र पटेल, प्रशांत गुप्ता, संजय कुमार, कमलेश गिरी, कमलजीत सिंह, संजीव पाठक और अजीत गिरी सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह पहल न केवल जिले में पत्रकारों के मनोबल को ऊँचा करेगी, बल्कि प्रशासन और मीडिया के बीच पारदर्शिता एवं सहयोग की एक मिसाल भी कायम करेगी। पत्रकारिता के लिए यह संवाद की एक नई और सशक्त शुरुआत मानी जा रही है।

1 / 4
Your Score0/ 4
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!