Chandauli News: आठवां वेतन आयोग मिला, पुरानी पेंशन बहाली की भी उठी मांग

Chandauli News: चंदौली में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के वार्षिक अधिवेशन में आठवां वेतन आयोग मिलने पर खुशी, साथ ही पुरानी पेंशन बहाली की मांग ने पकड़ा जोर।

Ashvini Mishra
Published on: 4 Nov 2025 10:29 PM IST
Eighth Pay Commission Met, Old Pension Restoration Also High Demand
X

आठवां वेतन आयोग मिला, पुरानी पेंशन बहाली की भी उठी मांग (Photo- Newstrack)

Chandauli News: चंदौली जनपद के जिला मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में मंगलवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के द्वारा वार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ।अधिवेशन में संयुक्त रूप से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के पावर ग्रिड के स्वतंत्र निदेशक शिव तपस्या पासवान तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी युगल किशोर राय रहे।

इस अधिवेशन के अवसर पर मुख्य अतिथि शिव तपस्या पासवान ने संबोधित करते हुए कहा कि कर्मचारी सत्ता शासन व जनता के बीच की बहुमूल्य कड़ी है। कर्मचारी कोरोना कल में अपनी भूमिका से देश की जानता का को सेवा किया है इनके कर्ज को नहीं चुकाया जा सकता है। इप्सेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी मिश्रा ने आठवें वेतन आयोग की उपलब्धि पर स्पष्ट रूप से कहा कि कर्मचारी संगठन का प्रयास रंग लाया है,जो सरकार नहीं देने की बात करती थी वह अब दे रही है। कहा कि जल्द ही सरकार पुरानी पेंशन पर भी कार्य करेगी जिसका सार्थक परिणाम सामने आएगा ।

वही मुख्यमंत्री के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी युगल किशोर राय ने शासन के नीतियों को जनता तक पहुंचने में कर्मचारी समाज की सराहना की और सदैव सरकार द्वारा निर्देश पर कर्मचारियों के समय अनुसार कार्य करने की जनपद में बहुत ही अच्छी उपलब्धि है। कर्मचारी यहां आयुष्मान कार्ड से लेकर टीकाकरण हो व अन्य क्षेत्र के विभाग सिंचाई, स्वास्थ्य, शिक्षा में तल्लीन होकर कार्य करते हैं। जब संगठन मजबूत होता है तो कर्मचारी भी स्वस्थ रूप से कार्य करता है।

प्रदेश अध्यक्ष सुरेश रावत ने संगठन के एकता पर जोर दिया। महामंत्री अतुल मिश्रा ने नियमित भर्ती करने व आउटसोर्सिंग बंद कर संविदा कर्मचारी को नियमित करने पर जोर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अवधेश पांडे ने किया तथा संचालन का कार्य परिषद के पूर्वांचल प्रभारी उप महामंत्री उत्तर प्रदेश आनंद मिश्रा ने किया।

अधिवेशन के उपरांत चुनाव अधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने संगठन के पदों पर सर्वसम्मति से क्रमवार पदाधिकारीयों का चयन किया ।

अवधेश कुमार पांडे को जिला अध्यक्ष, अभयानंद पांडे को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजेश कुमार श्रीवास्तव को मंत्री ,राघवेंद्र तिवारी संयोजक, जितेंद्र बहादुर सिंह संघर्ष समिति अध्यक्ष बनाया गया।

उक्त निर्वाचन पर प्रदेश कर्मचारी व जनपद के कर्मचारीयों में हर्ष व्याप्त है। नव नियुक्त पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया।

इस अवसर पर संयुक्त मंत्री डिंपल सिंह,संगठन मंत्री अशोक यादव, उपाध्यक्ष अखिलेश पांडे, कोषाध्यक्ष बच्चा राम यादव, अध्यक्ष जितेंद्र कुमार को घोषित किया गया।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!