Azamgarh News: पुरानी पेंशन बहाली और विद्यालय मर्जर के विरोध में आजमगढ़ में अटेवा और विभिन्न संगठनों का रोष मार्च

Azamgarh News:गांधी तिराहे से शुरू होकर यह विरोध प्रदर्शन रैदोपुर चौराहा होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंचा, जहां प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।

Shravan Kumar
Published on: 1 Aug 2025 9:26 PM IST
Ateva and various organizations march in Azamgarh against restoration of old pensions and school merger
X

पुरानी पेंशन बहाली और विद्यालय मर्जर के विरोध में आजमगढ़ में अटेवा और विभिन्न संगठनों का रोष मार्च (Photo- Newstrack)

Azamgarh News: जनपद आजमगढ़ में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अटेवा (Atewa) संगठन के आह्वान पर विभिन्न शिक्षक-कर्मचारी संगठनों ने एकजुट होकर डीएवी इंटर कॉलेज से कलेक्ट्रेट तक पैदल रोष मार्च निकाला। मार्च का उद्देश्य केवल एनपीएस (नई पेंशन योजना) और निजीकरण का विरोध नहीं था, बल्कि विद्यालय मर्जर जैसी नीतियों के खिलाफ भी मजबूत जनमत खड़ा करना था।

यह विरोध प्रदर्शन गांधी तिराहे से शुरू होकर रैदोपुर चौराहा होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंचा, जहां प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।

प्रमुख मांगे और वक्तव्य

कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे अटेवा मंडलीय मंत्री राजेश सिंह, संरक्षक गिरीश चतुर्वेदी, और सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि यह रोष मार्च पूरे प्रदेश में एक साथ सभी जिलों में निकाला गया है।

माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा, "अटेवा ही आज देशभर में पुरानी पेंशन के लिए सबसे मजबूत लड़ाई लड़ रहा है, और हम इसके साथ पूरी तरह खड़े हैं।"

ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सीपी यादव ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने मांगें नहीं मानीं, तो 5 सितंबर शिक्षक दिवस को पूरे जिले के शिक्षक और कर्मचारी सामूहिक उपवास पर बैठेंगे।

जिला मीडिया प्रभारी नवल किशोर ने कहा, "सरकार को हमारे बुजुर्ग होने से पहले पुरानी पेंशन की लाठी देनी होगी। जब तक मांगें नहीं मानी जातीं, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।"

आंदोलन का अगला चरण

1 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर राष्ट्रव्यापी कैंपेन।

25 नवंबर, संविधान दिवस की पूर्व संध्या, को दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर का बड़ा आंदोलन।

इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य, शिक्षा, राजस्व, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, न्यायालय, सफाई कर्मचारी संगठनों से लेकर अटेवा, टीएससीटी, डिप्लोमा फार्मासिस्ट, चिकित्सा सेवा संघ, राजस्व लेखपाल संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ सहित कई संगठनों के नेताओं ने हिस्सा लिया।

सभी ने एक स्वर में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सरकार से तत्काल निर्णय लेने की मांग की।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!