TRENDING TAGS :
Chandauli News: चंदौली गोलीकांड का मुख्य आरोपी पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार
Chandauli News: चंदौली के अलीनगर में हुई फायरिंग के मुख्य आरोपी हरिओम वर्मा को पुलिस ने अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
चंदौली गोलीकांड का मुख्य आरोपी पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार (Photo- Newstrack)
Chandauli News: चंदौली: जिले में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत अलीनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। अलीनगर थाना क्षेत्र में हुई गोलीबारी के मुख्य आरोपी हरिओम वर्मा उर्फ गोलू को पुलिस ने मंगलवार को एक पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रिंग रोड से दबोचा आरोपी
थाना अलीनगर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रिंग रोड, कुरहना के पास से वांछित अभियुक्त हरिओम वर्मा पुत्र स्व. ईश्वर शरण वर्मा, निवासी भोगवार, थाना मुगलसराय, जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से अवैध पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार हरिओम वर्मा पर पहले से ही गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज था और वह वांछित अपराधी था।
घटना का पूरा विवरण
दिनांक 26/27 जुलाई 2025 की रात को थाना अलीनगर क्षेत्र की मानस नगर कॉलोनी में कुछ युवकों का आपसी विवाद चल रहा था। राहुल यादव, रोहित मिश्रा, रोशू, गोलू सिंह और हरिओम वर्मा थार गाड़ी से आए हुए थे और आपस में झगड़ा कर रहे थे। उसी दौरान वहां से गुजर रहे सुनील यादव पुत्र उमाशंकर ने उन्हें समझाने की कोशिश की।
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी हरिओम वर्मा शराब के नशे में था और उसने गुस्से में आकर सुनील यादव पर गोली चला दी। गोली सुनील के कंधे को छूते हुए निकल गई। इसके बाद आरोपी फरार हो गया था। पीड़ित की तहरीर पर थाना अलीनगर में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
पहले तीन आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
इस घटना से जुड़े तीन अभियुक्तों को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। अब चौथे और मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को बड़ी राहत मिली है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक अनंत कुमार भार्गव, उप निरीक्षक अनिल कुमार यादव, और कांस्टेबल प्रवेश कुमार सिंह भी शामिल थे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!