TRENDING TAGS :
Chandauli में गंगा स्नान के दौरान डूबे दो किशोरों की मौत, मचा कोहराम
हरधन गांव के अमित और सत्यम गंगा में डूबे, प्रशासन और गोताखोरों की कोशिश नाकाम रही
Two Teenagers Drown in Ganga at Chandauli
Chandauli News: जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र की हरधन गांव के निवासी अमित प्रजापति व सत्यम यादव अन्य मित्रों के साथ विजयी के पूरा गंगा घाट पर रविवार को सायंकाल गंगा में स्नान कर रहे थे कि लगाए गए बैरिकेटिंग से आगे जाने के कारण पांचो मित्र डूबने लगे जिन्हें स्थानीय गोता खोरों द्वारा बचाने का प्रयास किया गया जिसमें तीन लोगों को सुरक्षित हालत में बचा लिया गया लेकिन दो डूबे हुए किशोर को निकाल कर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में बीएचयू में भर्ती कराया गया और उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई ।मौत के बाद परिजनों कोहराम मच गया।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के विजय के पूरा गांव के गंगा घाट पर रविवार को सायंकाल हरधन गांव के निवासी अमित प्रजापति व सत्यम यादव मित्रों के साथ गंगा में स्नान कर रहे थे कि छठ पूजा के लिए लगाए गए बार्केटिंग के आगे बढ़कर गंगा में स्नान कर रहे थे उसी दौरान पांचो किशोर डूबने लगे प्रशासन द्वारा लगाए गए स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीन किशोर को तो सकुशल बचा लिया गया जबकि दो किशोर अमित प्रजापति व सत्यम यादव पानी में समा चुके थे लेकिन उन्हें भी गोताखोरों द्वारा निकाला गया तो उनकी सांसे चल रही थी ।चाहनिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से उपचार के बाद उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया जिन्हें तहसीलदार सकलडीहा व बरुआ थाना अध्यक्ष स्वयं एंबुलेंस से लेकर पहुंचे थे,लेकिन परिजनों की उपस्थिति में उपचार के दौरान दोनों किशोर ने दम तोड़ दिया. मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए अगली कार्रवाई में जुट गई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



