TRENDING TAGS :
Chandauli News: वृद्धा की मौत पर अस्पताल प्रशासन ने दी सफाई, जताई संवेदना; कहा – इलाज में नहीं हुई कोई लापरवाही
Chandauli News: दयाल नगर के गोधना मोड़ स्थित मेटिज हॉस्पिटल में 75 वर्षीय लक्ष्मीना देवी की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया था, जहां परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए थे।
Chandauli hospital News
Chandauli News: पंडित दीन दयाल नगर के गोधना मोड़ स्थित मेटिज हॉस्पिटल में 75 वर्षीय लक्ष्मीना देवी की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया था, जहां परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए थे। हालांकि, अब हॉस्पिटल प्रशासन ने इस पूरे मामले पर अपना पक्ष सामने रखते हुए घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए संवेदना प्रकट की है।
मेटिज हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. आनंद कुमार श्रीवास्तव ने सोमवार को प्रेस के माध्यम से बताया कि लक्ष्मीना देवी को शनिवार को अत्यंत गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था। डॉक्टरों की टीम ने तत्काल प्राथमिक उपचार शुरू किया और मरीज को मेडिकल ऑब्ज़र्वेशन में रखा गया। कुछ समय के इलाज के बाद उनकी स्थिति में हल्का सुधार भी देखने को मिला था।
लेकिन अस्पताल प्रशासन के अनुसार, अचानक से उनका हृदय काम करना बंद कर गया। डॉक्टरों ने CPR और अन्य जीवनरक्षक उपायों का सहारा लिया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि यह एक स्पष्ट रूप से हृदयाघात का मामला प्रतीत होता है, और पूरी चिकित्सा टीम ने मरीज को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया।उन्होंने परिजनों के आक्रोश और पीड़ा पर सहानुभूति जताते हुए कहा कि, "हम हर मरीज को परिवार का सदस्य समझकर इलाज करते हैं।
किसी की जान जाने पर हम भी उतने ही आहत होते हैं। हमारी टीम 24 घंटे गंभीर मरीजों के इलाज के लिए तत्पर रहती है।"गौरतलब है कि बीती रात मृतका के परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया था और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया था। इस पर डॉ. श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया कि, "हमारा उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है। लेकिन तथ्यों के आधार पर देखा जाए तो चिकित्सकीय प्रक्रिया में कोई चूक नहीं हुई।"अस्पताल प्रशासन ने अंत में मृतका के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए, सामाजिक समरसता और विश्वास बनाए रखने की अपील की है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!