TRENDING TAGS :
Chandauli News: प्रेमी जोड़ों की बात परिजनों ने नहीं मानी, बारात के सामने कर दी ऐसी हरकत, मजबूरी में हुआ अंतर्जातीय विवाह
Chandauli News: रैपुरा गांव में एक प्रेमी युगल ने परिजनों की सहमति नहीं होने पर योजनाबद्ध तरीके से ऐसा चक्रव्यूह रचा कि दरवाजे पर आई हुई बरात बिना शादी के ही वापस हो गई और दोनों प्रेमी युगल ने अंतरजाती विवाह करते हुए मंदिर में एक साथ सात फेरे लिया।
Chandauli news (photo: social media )
Chandauli News: चंदौली जनपद के सकलडीहा थाना क्षेत्र के एक ही गांव के युवक और युवती लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब परिजनों ने उनको अलग करके की कोशिश में प्रेमिका की शादी 5 मई को तय कर दी। योजना के तहत जयमाल के दौरान प्रेमी द्वारा प्रेमिका को किस कर दिया गया, जिस पर बवाल मच गया और बाराती बिना शादी के ही वापस चले गए। थाने में पंचायत के दौरान सहमति के बाद मंदिर में परिजनों की उपस्थिति में साथ फेरे लेते हुए अंतरजातीय विवाह सम्पन्न हुआ।
आपको बता दे कि चन्दौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के रैपुरा गांव में एक प्रेमी युगल ने परिजनों की सहमति नहीं होने पर योजनाबद्ध तरीके से ऐसा चक्रव्यूह रचा कि दरवाजे पर आई हुई बरात बिना शादी के ही वापस हो गई और फिर थाने में पंचायत के बाद दोनों प्रेमी युगल ने अंतरजाती विवाह करते हुए मंदिर में एक साथ सात फेरे लिया।
5 मई को शादी
गुरुवार सकलडीहा कोतवाली में समझौता के बाद दोनों प्रेमी जोड़ों ने चतुर्भुजपुर स्थित स्वयंभू बाबा कालेश्वरनाथ मंदिर हिन्दू रीति रिवाज से शादी की। इस दौरान गांव के लोग मौजूद रहे।शादी को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। रैपुरा गांव के सुरेश कन्नौजिया की पुत्री लक्ष्मी कन्नौजिया की शादी धीना थाना क्षेत्र विरासराय तय हुई, 5 मई को शादी थी। धूम-धाम से बारात भी आई थी। जयमाल की रश्म होने के बाद लड़की स्टेज से उतर रही थी , तभी योजना के तहत गांव का ही हवलदार मौर्य का पुत्र धनंजय मौर्य ने बारातियों के सामने ही लड़की को पकड़कर किस कर दिया। इससे बारात में हंगामा होने लगा , लड़के पक्ष के लोग शादी से इनकार करने लगे।
जीने मरने की कसमें खाने लगे लड़का लड़की
मामला कोतवाली में पहुचा और धनंजय के नाम से तहरीर दिया गया। पुलिस ने लड़का और लड़की को कोतवाली बुलाया। दोनों के परिवार के मौजूदगी में लड़का, लड़की एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे और यह भी कहा कि हम एक दूसरे को 2017 से जानते है और एक साथ ही रहेंगे। इसपर पुलिस ने बालिग होने पर शादी करने की बात कही। इसपर लड़का और लड़की चतुर्भुजपुर स्थित स्वयंभू बाबा कालेश्वरनाथ मंदिर में हिदू रीति रिवाज से शादी किया। मंदिर के पुजारी राजेश पाण्डेय ने विधि-विधान से शादी कराया।इस मौके पर ग्राम प्रधान मनोज यादव,लक्ष्मण यादव,दुलारे कन्नौजिया,महीने लाल कन्नौजिया,अजय यादव,सोनू सिंह,राजेश कन्नौजिया सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge