Chandauli News: JCB ऑपरेटर की दबंगों द्वारा पिटाई के तीसरे दिन भी नहीं दर्ज हुआ मुकदमा, पीड़ित पहुंचा एसपी के दरबार

Chandauli News: घटना के तीन दिन बीत जाने के बावजूद भी सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है। पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाते हुए सोमवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई।

Ashvini Mishra
Published on: 5 May 2025 5:59 PM IST
chandauli news
X

chandauli news

Chandauli News: चंदौली जनपद के सकलडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत तेनुवट गांव में जेसीबी की मरम्मत कर रहे मालिक और ड्राइवर के साथ शनिवार की रात दर्जन भर लोगों ने मिलकर लोहे की रॉड, लाठी-डंडों से बर्बरतापूर्वक मारपीट की। इस हमले में पीड़ित के सिर में गंभीर चोट भी आई है। पीड़ित का पर्स भी हमलावरों ने छीन लिया, जिसमें उसका ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, निर्वाचन कार्ड और करीब 2500 रुपये नकद मौजूद थे।

एसपी कार्यालय पहुंचे पीड़ित ने सुनायी आपबीती

घटना के तीन दिन बीत जाने के बावजूद भी सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है। पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाते हुए सोमवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस न सिर्फ मुकदमा दर्ज करने में हीला-हवाली कर रही है, बल्कि तहरीर से छिनैती की बात को हटाने का दबाव भी बना रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है और हमलावरों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। पीड़ित के अनुसार, वह जेसीबी की मरम्मत कर रहा था तभी योजनाबद्ध तरीके से एक समूह ने हमला कर दिया। घटना के बाद से पीड़ित परिवार भय के साये में जी रहा है और हमलावर खुलेआम घूम रहे हैं। पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अब देखना यह होगा कि एसपी के हस्तक्षेप के बाद क्या पीड़ित को न्याय मिलता है या नहीं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story