Chandauli News: स्वास्थ्य सेवा मे फार्मासिस्ट रीढ़ की है हड्डी...सीएमओ

Chandauli News: विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर चंदौली में हुआ भव्य आयोजन, सीएमओ बोले- स्वास्थ्य सेवा में फार्मासिस्ट हैं रीढ़ की हड्डी

Ashvini Mishra
Published on: 25 Sept 2025 10:54 PM IST
Chandauli News: स्वास्थ्य सेवा मे फार्मासिस्ट रीढ़ की है हड्डी...सीएमओ
X

World Pharmacist Day

Chandauli News: चंदौली जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन की शुरुआत मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. युगल किशोर राय ने दीप प्रज्वलित कर एवं केक काटकर की। इस अवसर पर जिलेभर के फार्मासिस्ट एकत्र हुए और अपने पेशे के महत्व तथा स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान को रेखांकित किया। कार्यक्रम का आयोजन फार्मासिस्ट संगठन द्वारा किया गया, जिसका थीम रहा – “थिंक हेल्थ, थिंक फार्मासिस्ट”

मुख्य अतिथि डॉ. युगल किशोर राय ने अपने संबोधन में कहा कि चिकित्सा जगत में फार्मासिस्ट एक महत्वपूर्ण स्तंभ हैं।स्वास्थ्य सेवा में वह रीढ़ की हड्डी है।अस्पतालों और स्वास्थ्य संस्थानों में दवाओं का वितरण, मरीजों की काउंसलिंग और औषधि प्रबंधन की जिम्मेदारी फार्मासिस्ट निभाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि डॉक्टर और फार्मासिस्ट का सामंजस्य ही गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा व्यवस्था की नींव है। मरीज को लिखी गई दवाइयों और सलाह को व्यवहारिक रूप देने में फार्मासिस्ट की भूमिका अत्यंत अहम होती है।

कार्यक्रम में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित दुबे ने कहा कि फार्मासिस्ट और डॉक्टर के आपसी सहयोग से ही अस्पतालों की व्यवस्था व्यवस्थित और सुसज्जित रहती है। वहीं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुलाब वर्मा ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस स्तर का कार्यक्रम अन्य जिलों में देखने को नहीं मिलता, यह चंदौली के फार्मासिस्टों की एकजुटता और सक्रियता का परिणाम है।

फार्मासिस्ट संगठन के अध्यक्ष अवधेश पांडेय ने संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला और महामंत्री आनंद मिश्रा को सफल संचालन के लिए बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आनंद मिश्रा ने किया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार एक माली बगीचे के फूलों को संजोकर रखता है, उसी प्रकार मुख्य चिकित्सा अधिकारी का स्नेह हम सभी फार्मासिस्टों को निरंतर प्रेरित करता है।

इस अवसर पर उपस्थित फार्मासिस्टों ने मुख्य अतिथि का सम्मान करते हुए अपने पेशे के महत्व को सामने रखा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य प्रणाली में फार्मासिस्ट की भूमिका केवल दवा वितरण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह मरीजों के लिए जीवन रक्षक परामर्श और चिकित्सा व्यवस्था की मजबूती का आधार है।

कार्यक्रम में जिले के अनेक वरिष्ठ और युवा फार्मासिस्ट शामिल हुए, जिनमें अवधेश कुमार सिंह, राजेश श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार सिंह, अशोक कुमार यादव, इंद्रजीत सिंह, नौशाद अहमद, अजय यादव, प्रमोद सिंह, रामजी भवन, अमरजीत, मोहम्मद शाहिद, बृजेश तिवारी, मुकेश सिंह, अरुण मौर्य, रूपेश यादव, चंद्रशेखर, देवेंद्र यादव, हेमंत वर्मा, अजीत सिंह, हिमांशु, सुधांशु, शिवांशु, ब्रिटिश सिंह गिरी, प्रेरणा सिंह, प्रेम कुशवाहा, आनंद वर्मा, श्रवण, राजेश चौधरी, सुनील शुक्ला, अजय सिंह, अनिल शर्मा, अनुपम गुप्ता, योगेंद्र पाल, खलील अहमद, रजनीश कुमार, चंद्रशेखर, वीर सिंह और अरुण कुमार प्रमुख रहे।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!