TRENDING TAGS :
Lakhimpur Kheri: शिक्षाप्रद संदेश के साथ डॉक्टर्स डे मनाया गया, साइकिल रैली और खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन
Lakhimpur Kheri News: रैली का शुभारंभ सौजन्या चौक से संस्था के वरिष्ठ सदस्य डॉ. रमेश मेहरोत्रा ने किया।
शिक्षाप्रद संदेश के साथ डॉक्टर्स डे मनाया गया (photo: social media )
Lakhimpur Kheri News: डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में प्राइवेट मेडिकल प्रोफेशनल वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने एक शिक्षाप्रद साइकिल रैली का आयोजन किया, जिसमें संस्था के सदस्यों और उनके बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली का शुभारंभ सौजन्या चौक से संस्था के वरिष्ठ सदस्य डॉ. रमेश मेहरोत्रा ने किया।
यह साइकिल रैली सौजन्या चौक से शुरू होकर नौरंगाबाद चौराहा, मिश्राना तिराहा, मेला मैदान चौराहा, संकटा देवी चौराहा, बड़ा चौराहा, हमदर्द दवाखाना, शाहपुरा कोठी चौराहा से होते हुए पी.एम.पी.डब्ल्यू.ए. भवन पर समाप्त हुई। इस रैली के माध्यम से चिकित्सकों ने समाज को यह महत्वपूर्ण संदेश दिया कि नियमित व्यायाम करने से स्वास्थ्य अच्छा रहता है और बीमारियाँ दूर रहती हैं, जिससे स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा मिलती है।
पी.एम.पी.डब्ल्यू.ए. भवन पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। बैडमिंटन डबल्स में डॉ. शोकरन वर्मा और डॉ. अनिल वर्मा विजेता रहे, जबकि डॉ. एम.आर. खान और डॉ. नित्य मेहरोत्रा रनर अप रहे। टेबल टेनिस में डॉ. आर.के. गुप्ता विजेता रहे और डॉ. मुदित मेहरोत्रा रनर अप रहे। महिलाओं के लिए क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जिसने सभी का ध्यान खींचा। बच्चों के लिए भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें बैलून शूटिंग मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।
डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष डॉ. नित्य मेहरोत्रा, पूर्व अध्यक्ष डॉ. एम.आर. खान, सचिव डॉ. रोहित मिश्रा, कोषाध्यक्ष डॉ. शरद कुमार सिन्हा, डॉ. पवन गर्ग, डॉ. अनिल वर्मा, डॉ. देश दीपक जायसवाल, डॉ. मुदित मेहरोत्रा, डॉ. संजीव भल्ला, डॉ. डी.के. पुष्कर, डॉ. शोकरन वर्मा, डॉ. आर.के. गुप्ता, डॉ. रूपक टंडन, डॉ. रोचक टंडन, डॉ. अरविंद मिश्रा, डॉ. पुनीत मिश्रा, आईएमए के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश खरे, सचिव डॉ. मनोज शर्मा, डॉ. ए.एस. सलूजा और उनके परिवार भी उपस्थित रहे। यह आयोजन चिकित्सकों द्वारा समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के प्रयासों को दर्शाता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!