Chandauli News: पितृपक्ष मेला के लिए स्पेशल ट्रेनें, गया जाना हुआ आसान

Chandauli News: यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है।

Sunil Kumar
Published on: 29 Aug 2025 9:24 PM IST
Special trains for Pitrupaksha fair, went to Aasan
X

पितृपक्ष मेला के लिए स्पेशल ट्रेनें, गया जाना हुआ आसान (Photo- Newstrack)

Chandauli News: हर साल पितृपक्ष के दौरान लाखों श्रद्धालु अपने पितरों का पिंडदान करने के लिए गया जाते हैं। यात्रियों की इसी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है। ये ट्रेनें रानी कमलापति, जबलपुर और सोगरिया (कोटा) से गया तक चलेंगी। इन ट्रेनों से उन सभी यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी जो पितृपक्ष के समय गया जाना चाहते हैं। इन ट्रेनों का मुख्य ठहराव पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू) पर भी होगा, जिससे पूर्वांचल के लोगों को भी फायदा मिलेगा।

जबलपुर से गया के लिए पितृपक्ष स्पेशल ट्रेनें

जबलपुर से गया जाने वाले यात्रियों के लिए एक स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 01705/01706) चलाई जा रही है। जबलपुर से गया: यह ट्रेन 9, 14 और 19 सितंबर को रात 7:35 बजे जबलपुर से चलेगी और अगले दिन सुबह 9:30 बजे गया पहुंचेगी।

गया से जबलपुर: वापसी में यह ट्रेन 8, 13 और 18 सितंबर को दोपहर 2:15 बजे गया से चलेगी और अगले दिन सुबह 4:15 बजे जबलपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन डीडीयू जंक्शन पर भी रुकेगी।

रानी कमलापति से गया के लिए स्पेशल ट्रेनें

रानी कमलापति स्टेशन से गया के लिए भी एक स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 01661/01662) चलाई जाएगी। रानी कमलापति से गया: यह ट्रेन 7, 12 और 17 सितंबर को दोपहर 1:20 बजे रानी कमलापति से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9:30 बजे गया पहुंचेगी। गया से रानी कमलापति: वापसी में यह ट्रेन 10, 15 और 20 सितंबर को दोपहर 2:15 बजे गया से चलेगी और अगले दिन सुबह 10:45 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।

यह ट्रेन डीडीयू जंक्शन पर भी रुकेगी। कोटा (सोगरिया) से गया के लिए स्पेशल ट्रेनें कोटा के पास स्थित सोगरिया स्टेशन से गया जाने वालों के लिए भी एक स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 09817/09818) उपलब्ध होगी।

सोगरिया से गया: यह ट्रेन 6, 13 और 20 सितंबर को रात 11:10 बजे सोगरिया से चलेगी और अगले दिन रात 11:45 बजे गया पहुंचेगी। गया से सोगरिया: वापसी में यह ट्रेन 8, 15 और 22 सितंबर को रात 1:15 बजे गया से चलेगी और अगले दिन रात 1:10 बजे सोगरिया पहुंचेगी। यह ट्रेन भी डीडीयू जंक्शन पर रुकेगी। इन सभी ट्रेनों में स्लीपर, थर्ड एसी और सेकंड एसी के कोच उपलब्ध होंगे।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!