TRENDING TAGS :
Chandauli News: सिंदूर डालने के पहले ही दूल्हा को बरात से पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार,जानिए क्यों ऐसा हुआ
Chandauli News: दूल्हे की चाची पुलिस को लेकर के मौके पर पहुंच गई और दूल्हे पर शारीरिक शोषण करने एवं शादी का झांसा देकर एक चार वर्ष का बच्चा पैदा करने का आरोप लगाकर शादी को रुकवा दिया
Chandauli News (Social Media)
Chandauli News: चंदौली जनपद के बलुआ थाना के शिव पुर गांव में सकलडीहा थाना क्षेत्र के पदुमनाथ पुर से अंगद राय पुत्र मुरहू राय की बारात गई थी जहां बाराती खान-पान कर रहे थे और जयमाल का रस्म अदा हो चुका था,शादी एवं सिंदूरदान होने वाला था तभी दूल्हे की चाची पुलिस को लेकर के मौके पर पहुंच गई और दूल्हे पर शारीरिक शोषण करने एवं शादी का झांसा देकर एक चार वर्ष का बच्चा पैदा करने का आरोप लगाकर शादी को रुकवा दिया। पुलिस ने तत्काल दूल्हे को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। दूल्हा पुलिस विभाग में सिपाही की नौकरी करता है। सरकारी नौकरी करने वाले दूल्हे के बारात में लोग मौज मस्ती करके खा पी रहे थे तभी चाची ने रंग में भंग डाल दिया और शादी होने से पहले ही टूट गई,इसकी चर्चा जोड़ों पर है।
बताया जा रहा है कि सकलडीहा थाना क्षेत्र के पदुमनाथ पुर गांव के निवासी अंगद राय पुलिस विभाग में कांस्टेबल है जिनकी शादी बलुआ थाना के शिवपुर गांव में बारात धूमधाम से गई थी, बाराती भोजन का आनंद ले रहे थे और जयमाल का रस्म भी अदा हो चुका था,शादी के मंडप से सिंदूरदान के पहले ही पुलिस ने दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया पुलिस के अनुसार दूल्हे की रिश्ते में चाची लगने वाली निर्मला देवी का अवैध संबंध पहले से आरोप दूल्हे से चल रहा था।
निर्मला देवी ने धानापुर थाने में मुकदमा दर्ज कराकर आरोप लगाया है कि अंगद राय द्वारा मेरा कई वर्षों से शारीरिक शोषण किया जा रहा है और उन्हीं के संबंध से एक चार वर्ष का पुत्र भी पैदा है।मुझसे शादी का झांसा देकर दूसरे से शादी कर रहे थे। तत्काल पुलिस ने शादी रूकवाते हुए पुलिस विभाग में नौकरी करने वाले दूल्हा को गिरफ्तार कर लिया।अंगद राय अपने पिता की जगह मृतक आश्रित की नौकरी पाए थे।पीड़ित महिला धानापुर थाने में मुकदमा दर्ज कराई थी।धानापुर की पुलिस नियमानुसार कार्यवाही करते हुए दूल्हे को बुधवार को जेल भेज दिया।
इस संबंध में सीओ सकलडीहा ने बताया कि पदुमनाथ पुर गांव के निवासी अंगद यादव के ऊपर निर्मला देवी ने आरोप लगाया है कि उनका लंबे समय से शारीरिक शोषण किया जा रहा था और उनसे एक 4 वर्ष का बच्चा भी पैदा हुआ है।मुझसे शादी का वादा किए थे और अब दूसरे से शादी कर रहे हैं सिर्फ महिला के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके सभी धाराओं में 8 साल से ऊपर की सजा है इसलिए आरोपी को गिरफ्तार कर नियामनुसार जेल भेज दिया गया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge