TRENDING TAGS :
Chandauli News: वनांचल नौगढ़ में रोडवेज बस सेवा ठप, ग्रामीणों को डग्गामार वाहनों का सहारा
Chandauli News: पांच दशक पूर्व जब प्रदेश में कांग्रेस का शासन था, तब नौगढ़ क्षेत्र में रोडवेज की बसें सरपट दौड़ती थीं। वाराणसी से नौगढ़, वाराणसी से तिवारीपुर और वाराणसी से चकरघट्टा तक नियमित बस सेवा उपलब्ध थी।
chandauli news
Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के अंतिम छोर पर बसा वनांचल का नौगढ़ तहसील विकास की दौड़ में कहीं पीछे छूटता जा रहा है। इसका ताजा उदाहरण यहां पिछले कई महीनों से बंद पड़ी रोडवेज बस सेवा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के गृह जनपद का यह क्षेत्र आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहा है।
कांग्रेस शासनकाल में दौड़ती थीं बसें, अब एक भी नहीं
पांच दशक पूर्व जब प्रदेश में कांग्रेस का शासन था, तब नौगढ़ क्षेत्र में रोडवेज की बसें सरपट दौड़ती थीं। वाराणसी से नौगढ़, वाराणसी से तिवारीपुर और वाराणसी से चकरघट्टा तक नियमित बस सेवा उपलब्ध थी। इसके अतिरिक्त, चकिया से नौगढ़ के बीच हर घंटे शटल बसें चलती थीं, जिससे आम आदमी को काफी सहूलियत मिलती थी।
भाजपा सरकार से जगी उम्मीदें धराशायी
जब प्रदेश में भाजपा की सरकार आई, तो क्षेत्र के लोगों को उम्मीद थी कि परिवहन व्यवस्था और बेहतर होगी। लेकिन उनकी यह उम्मीद जल्द ही धराशायी हो गई। आज आलम यह है कि नौगढ़ में एक भी रोडवेज बस नहीं चल रही है, जिसके कारण स्थानीय निवासियों को डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है। यह न केवल असुविधाजनक है, बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से भी चिंताजनक है।
मुख्यमंत्री से गुहार, जल्द बस सेवा शुरू करने की मांग
क्षेत्र के आदिवासी, वनवासी और आम नागरिकों ने इस समस्या को प्रदेश के मुख्यमंत्री के समक्ष रखा है। उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री इस मामले में हस्तक्षेप करेंगे और जल्द ही नौगढ़-चकिया मार्ग पर रोडवेज की बसें फिर से दौड़ने लगेंगी, जिससे क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि सरकार इस समस्या पर कब ध्यान देती है और नौगढ़ के निवासियों को कब तक परिवहन की बेहतर सुविधा मिल पाती है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge