Chandauli News: ड्यूटी पर थी तैनात, अचानक हादसे ने छीन ली ज़िंदगी

Chandauli News:मालगाड़ी को हरी झंडी दिखाने के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रही थीं। इसी दौरान डाउन लाइन से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

Sunil Kumar (Chandauli)
Published on: 12 May 2025 7:27 PM IST
Chandauli News: ड्यूटी पर थी तैनात, अचानक हादसे ने छीन ली ज़िंदगी
X

Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के सकलडीहा कस्बा अंतर्गत तेन्दुईपुर गांव निवासी लोको पायलट बीरेन्द्र राजभर की पत्नी पूजा राजभर (उम्र 23 वर्ष) कुचमन रेलवे स्टेशन पर पोटर के पद पर कार्यरत थीं। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे वह अप लाइन पर आ रही मालगाड़ी को हरी झंडी दिखाने के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रही थीं। इसी दौरान डाउन लाइन से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना से स्टेशन पर मचा हड़कंप, परिजनों में कोहराम

घटना की जानकारी मिलते ही स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। पूजा के शव को देखकर परिजन दहाड़ें मारकर रोने लगे। सूचना पाकर मौके पर जीआरपी इंस्पेक्टर एमपी दूबे, अलीनगर इंस्पेक्टर विनोद मिश्रा और आरपीएफ की टीम पहुंची। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीडीडीयू नगर भेजा।

रेलकर्मी परिवार की बेटी, आश्रित कोटे से मिली थी नौकरी

पूजा बिहार के बक्सर के तुड़ीगंज गांव की मूल निवासी थीं। उनके पिता पारस राजभर भी रेलवे में कार्यरत थे, जिनकी ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो गई थी। इसी आधार पर पूजा को आश्रित कोटे में पोटर की नौकरी मिली थी। वर्ष 2021 में उनकी शादी तेन्दुईपुर निवासी बीरेन्द्र राजभर से हुई थी, जो वर्तमान में झाझा में लोको पायलट हैं।

फुटओवर ब्रिज से गुजरती तो बच सकती थी जान

स्थानीय लोगों का मानना है कि अगर पूजा फूट ओवर ब्रिज से प्लेटफॉर्म पार करतीं तो यह हादसा टल सकता था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह साड़ी पहने थीं, जो रेलवे कर्मचारियों का ड्रेस कोड है। आशंका जताई जा रही है कि साड़ी पटरी में फंस गई होगी, जिससे हादसा हुआ।

मातृत्व दिवस के अगले ही दिन अनाथ हुआ मासूम

पूजा राजभर का डेढ़ साल का बेटा दिव्यांश है। एक दिन पूर्व मातृत्व दिवस के मौके पर पूजा ने बेटे को गोद में खिलाया और खूब दुलार किया था। किसे पता था कि अगली ही सुबह यह मां हमेशा के लिए बच्चे से दूर हो जाएगी। पति बीरेन्द्र राजभर और अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story